काली पूजा. आज रात 11 बजे प्रारंभ होगी काली महारानी विसर्जन शोभा यात्रा
Advertisement
आगे रहेगी परबत्ती की प्रतिमा
काली पूजा. आज रात 11 बजे प्रारंभ होगी काली महारानी विसर्जन शोभा यात्रा भागलपुर : मंगलवार रात 11 बजे से मां काली महारानी की प्रतिमा की भव्य विसर्जन यात्रा शुरू हो जायेगी, जो बुधवार तक चलेगी. विसर्जन यात्रा में परबत्ती की प्रतिमा आगे-आगे चलेगी. श्री श्री 108 काली काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति ने सभी […]
भागलपुर : मंगलवार रात 11 बजे से मां काली महारानी की प्रतिमा की भव्य विसर्जन यात्रा शुरू हो जायेगी, जो बुधवार तक चलेगी. विसर्जन यात्रा में परबत्ती की प्रतिमा आगे-आगे चलेगी. श्री श्री 108 काली काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति ने सभी पूजा समितियों को नियम-कायदे के दायरे में रह कर शांति व सौहार्द से भरे माहौल में विसर्जन संपन्न कराने की अपील की है.
परबत्ती की प्रतिमा रात्रि 11 बजे स्टेशन चौक काली प्रतिमा विसर्जन मार्ग में प्रवेश कर जायेगी. नशे की हालत में या अस्त्र-शस्त्र के साथ कोई भी विसर्जन शोभा यात्रा में प्रवेश न करे, इसके लिये स्थानीय समिति को भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. नशे की हालत में पकड़े जाने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. बुधवार को सुबह आठ बजे दीपनगर चौक के निकट समिति द्वारा प्रतिमा की आरती उतारी जायेगी. इसके बाद प्रतिमाएं विसर्जन घाट की ओर बढ़ती चली जायेगी. आदमपुर चौक पर महिलाओं द्वारा आरती उतारी जायेगी. आरती के समय केवल शंख व घड़ीघंट बजाने का निर्देश है.
इस तरह बढ़ेगी प्रतिमाएं : परंपरा के अनुसार चलनेवाली प्रतिमाओं के बीच में दूसरी प्रतिमा प्रवेश नहीं करेगी. इसके लिए स्टेशन चौक पर विभिन्न दिशाओं से पहुंचनेवाली प्रतिमाओं के आगे बढ़ने के लिए एक नियम बनाया गया है. व्यवस्था के अनुसार परबत्ती की प्राचीन काली की प्रतिमा आगे चलेगी और इसके बाद एमपी द्विवेदी रोड में रुकी प्रतिमाएं प्रवेश करेगी. दक्षिण से आनेवाली प्रतिमाएं लोहिया पुल को पार कर स्टेशन के पूर्वी गेट के पास रुक जायेंगी
और दक्षिणी क्षेत्र की शेष प्रतिमा रुकी हुई प्रतिमा के पीछे कतारबद्ध होती जायेंगी. पूरब से आनेवाली प्रतिमाएं डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ में प्रवेश न कर पटल बाबू रोड के पास रुक जायेगी और पूर्वी क्षेत्र की शेष प्रतिमाएं उनके पीछे क्रमबद्ध होती जायेंगी. उत्तर से आनेवाली प्रतिमाएं खलीफाबाग चौक, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए अजंता टॉकीज के पास रुक जायेंगी और उत्तरी क्षेत्र की शेष प्रतिमाएं उनके पीछे क्रमबद्ध हो जायेंगी. महावीर प्रसाद द्विवेदी पथ से आनेवाली प्रतिमाएं इसी पथ पर रुक जायेंगी. पश्चिम से परबत्ती व साथ-साथ लगीं प्रतिमाएं कपड़ा पट्टी में प्रवेश करेंगी. पश्चिम क्षेत्र की सारी प्रतिमाएं जब कपड़ा पट्टी में प्रवेश कर जायेंगी, तब पूर्वी क्षेत्र की सारी प्रतिमाएं प्रवेश करेंगी और इसके बाद उत्तरी क्षेत्र की प्रतिमाएं विसर्जन मार्ग में प्रवेश करेंगी.
लाल व हरी झंडी रखना जरूरी : प्रत्येक मेढ़ में एक लाल और एक हरी रोशनी या झंडी रखना आवश्यक किया गया है. स्थिर प्रतिमा में लाल व गतिमान स्थिति में हरी झंडी दिखाना आवश्यक होगा. दो मेढ़ के बीच 15 फीट से अधिक खाली स्थान छोड़ कर रखना है. यह दूरी 50 फीट से अधिक नहीं होगी. सभी अपने स्थानों का बड़ा बोर्ड भी लगा कर रखेंगे.
अश्लील गाने पर रोक : शोभा यात्रा में अश्लील गाने पर पूरी तरह रोक लगी रहेगी. केवल धार्मिक गीत ही बजेंगे. रॉकेट, छुरछुरी, पटाखे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेढ़पति दायें हाथ में बैज लगाकर रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement