भागलपुर : प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए रविवार को जिला स्कूल, नवस्थापित जिला स्कूल (डायट), सीएमएस उच्च विद्यालय व मारवाड़ी पाठशाला में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी. इसमें 16 प्रखंड के कुल 959 शिक्षक नियुक्ति पत्र के एवज में 352 अभ्यर्थियों को विभिन्न विषयों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गये. कुछ एक केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हल्का शोर गुल किया.
मौके पर मौजूद शिक्षा पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर शांत कराया. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि किसी केंद्रों से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि कैंप मोड में अभ्यर्थी बहुत कम संख्या में पहुंचे. आधा से भी ज्यादा सीट खाली रह गयी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बड़ी संख्या में पद खाली रहने पर सरकार चाहे तो दोबारा कैंप मोड का आयोजन करा सकती हैं. किस प्रखंड के लिए कितने नियुक्ति पत्र बंटे. इस प्रकार है.
उधर प्रखंड शिक्षक नियोजन कैंप के लिए नवपदस्थापित जिला स्कूल केंद्र में सबसे ज्यादा सात प्रखंडों की भीड़ जुटी. इस केंद्र पर नवगछिया, गोपालपुर, बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, रंगराचौक और इस्माइलपुर के अभ्यर्थियों का नियोजन होना था. नियोजन के लिए तीन भवनों जिला स्कूल भवन, डायट भवन और प्राथमिक विद्यालय भवन में विभिन्न प्रखंडों की नियुक्ति के लिए केंद्र बांट दिया गया था.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) सुभाष गुप्ता ने केंद्र के तीनों ही भवनों के प्रत्येक नियोजन कमरों का जायजा लिया. विषयवार व जातिवार योग्य अभ्यर्थियों के अभाव में सात प्रखंडों के लिए 218 पदों के विरुद्ध केवल 66 पदों पर ही नियुक्ति हो पायी.