अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सोमवार को एक दवा व्यवसायी को हिरासत में लेने पर उग्र हुए अन्य व्यवसायियों ने दवापट्टी में जम कर हंगामा किया. सड़क पर उतर कर व्यवसायियों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया.
Advertisement
आक्रोश. दवा व्यवसायी की गिरफ्तारी से भड़के लोग
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सोमवार को एक दवा व्यवसायी को हिरासत में लेने पर उग्र हुए अन्य व्यवसायियों ने दवापट्टी में जम कर हंगामा किया. सड़क पर उतर कर व्यवसायियों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. भागलपुर : जिला प्रशासन को सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान एमपी द्विवेदी रोड पर कड़े विरोध का […]
भागलपुर : जिला प्रशासन को सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान एमपी द्विवेदी रोड पर कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. एमपी द्विवेदी रोड स्थित दवापट्टी में ठेला से दुकान में दवा उतारते देख पुलिस ने दवा व्यवसायी को दुकान से बाहर निकाल कर पीटा. इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस थाने लेकर चली गयी. इतना देखते ही दवापट्टी के सभी दवा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया और सड़क पर उतर आये. ये व्यवसायी पकड़े गये व्यवसायी की रिहाई से पहले सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे. इस दौरान 33 व्यवसायियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सभी को कोतवाली भेजा गया. शाम में सभी व्यवसायियों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
दवापट्टी बनी रणक्षेत्र…
दुकान की अंदर से खींच कर निकाला बाहर : अतिक्रमण हटाने का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज कर रहे थे. दोपहर तीन बजे से लेकर देर शाम तक दवापट्टी की स्थिति बहुत ही भयावह बनी हुई थी. झुंड में व्यवसायी और दुकानों के कर्मी देर शाम तक दौड़ते-नारा लगाते रहे. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन स्टेशन की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एसडीओ कुमार अनुज और पुलिस के जवान दवापट्टी भी पहुंचे.
यहां गणपति फार्मा में ठेला से दवा के कार्टून उतारे जा रहे थे. वहां एसडीओ पहुंचे और ठेला चालक को पूछा कि किसकी दवा है और सड़क पर ठेला लगा कर क्यों उतार रहे हो. इतने में पुलिसकर्मी दवा दुकान में घुसे और दुकानदार आशीष को खींचते हुए बाहर निकाला और उन्हें पीटा. इसके बाद उन्हें लेकर पुलिस कोतवाली थाना चली गयी.
दुकान में सामान लायेंगे नहीं, तो बेचेंगे क्या
व्यवसायी के पकड़े जाने से अन्य व्यवसायी आक्रोशित हो गये और सारी दुकानें बंद कर दी. व्यवसायियों के साथ-साथ दुकानों के कर्मचारी भी सड़क पर उतर आये और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. एमपी द्विवेदी रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. रोड पर जगह-जगह टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. व्यवसायियों का कहना था कि दुकान में सामान लायेंगे नहीं, तो बेचेंगे क्या. माल अनलोड करने की जगह नहीं है, तो प्रशासन ही बताये कि कैसे उतारें सामान.
डीएम के पास पहुंचे संगठन के पदाधिकारी
व्यवसायी की गिरफ्तारी के विरोध में भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी के पास पहुंच गये. उन्हें ज्ञापन सौंप कर व्यवसायी को रिहा करने की मांग की. इधर, कुछ व्यवसायी कोतवाली थाना भी पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से बात की.
एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने निकली थी पुलिस
दवापट्टी में सड़क पर उतर टायर जला कर प्रदर्शन करते व्यवसायी.
एमपी द्विवेदी रोड के एक दवा व्यवसायी को पीटते हुए थाने ले गयी पुलिस
उग्र हुए तमाम दवा व्यवसायी सभी दुकानों का शटर गिरा कर उतर गये सड़क पर
जगह-जगह टायर जला किया विरोध प्रदर्शन, घंटों किया जाम
33 व्यवसायियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पीआर बांड पर छोड़ा
अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी कार्रवाई विधि सम्मत होगी. लोगों को भी अतिक्रमण मुक्त सड़क करने में सहयोग करना होगा.
जिलाधिकारी : अतिक्रमणकारी को सीधे लिया जायेगा हिरासत में
अतिक्रमण हटाने में अब अतिक्रमणकारी को सीधे हिरासत में लेकर बस में रखा जायेगा. सड़क पर रखे सामान को जब्त करेंगे. पकड़े जानेवाले पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement