भागलपुर : दैनिक सफाईकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर गुरुवार को तातारपुर गोदाम से जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य मार्गों से होकर नगर निगम कार्यालय के सामने जैसे ही पहुंची, तो निगम के कर्मचारियों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया. इस दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रभारी महेश प्रसाद अपने कर्मचारियों को किसी तरह के अशांति को लेकर सावधान होने का निर्देश दिया. इसी दौरान जब वेलोग घूरन पीर चौक पहुंचे,
तो यहां पर सफाईकर्मियों ने सड़क को जाम कर दिया. चाराें ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कुछ देर के बाद जगदीशपुर सीओ व पुलिसबल पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर हटाया गया. इसके बाद उन्हें सभा स्थल पर जुलूस के रूप में नहीं जाने का निर्देश दिया. वेलोग धीरे-धीरे वहां से हट गये और सर्किट हाउस में सांसद से मिलकर अपनी मांग रखी. उनके मांगों का ज्ञापन डिप्टी सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.