भागलपुर : 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बुधवार को कंपनी के स्थानीय अधिकारी एंबुलेंस कंट्रोल ऑफिसर राजेश कुमार को सदर अस्पताल में घेर लिया. कर्मचारियों का कहना था कि हमलोगों की मांगों पर आश्वासन देकर हड़ताल तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. न पीएफ न ही इएसआइ का काम हो रहा है. वेतन भी बकाया है.
रोज आजकल पर फेंका जा रहा है. करीब 70 कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारी से कहा कि आप अपने वरीय अधिकारियों से बात करें और एक तय समय दें. गया के एंबुलेंस चालकों को पटना बुला कर कंपनी के अधिकारी ने काफी बुरा-भला कहा. हमलोगों को भी पटना वाहन लेकर बुलाया जा रहा है. ऐसे में हमलोग भी वहां जायेंगे तो परेशानी हो सकती है. राजेश कुमार का कहना है कि मैंने कंपनी को सूचना दे दी है. वहां से निर्देश आने के बाद ही कुछ किया जा सकता है. हड़ताल के कारण हमारा भी वेतन फंसा है. 102 कर्मियों ने बकाया वेतन के भुगतान को लेकर दो माह के अंदर तीसरी बार हड़ताल हैं.