जेएलएनएमसीएच. अधीक्षक के आदेश का उल्लंघन
Advertisement
बिना आइकार्ड ही हुई इंट्री
जेएलएनएमसीएच. अधीक्षक के आदेश का उल्लंघन भागलपुर : मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने बिना आइकार्ड नहीं हाेगी इंट्री का आदेश जारी किया और आदेश के पहले ही दिन नियम की धज्जियां उड़ गयी. बुधवार को हॉस्पिटल में आने वाले ज्यादातर चिकित्सकों ने गले में बिना आइडी लटकाये अस्पताल में दाखिल हुए. बड़ी संख्या में पैरा […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने बिना आइकार्ड नहीं हाेगी इंट्री का आदेश जारी किया और आदेश के पहले ही दिन नियम की धज्जियां उड़ गयी. बुधवार को हॉस्पिटल में आने वाले ज्यादातर चिकित्सकों ने गले में बिना आइडी लटकाये अस्पताल में दाखिल हुए. बड़ी संख्या में पैरा मेडिकल स्टॉफ भी बिन आइडी कार्ड ड्यूटी निभायी. मंगलवार काे अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आदेश जारी किया था कि बुधवार से बिना गले में आइडी कार्ड लटकाये चिकित्सक से लेकर एक भी कर्मचारी मायागंज अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पायेगा.
अगर बिना ड्यूटी किये कोई लौटा तो उसका वेतन काट लिया जायेगा. इस नियम को पालन कराने के लिए बुधवार को अस्पताल के मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात हुए, लेकिन आइकार्ड न लटकाने वाले एक भी चिकित्सक या कर्मचारी को अंदर आने से नहीं रोका गया. डॉ हेमशंकर शर्मा जैसे कुछ वरिष्ठ चिकित्सक आइकार्ड के साथ हॉस्पिटल में ड्यूटी को आये थे, लेकिन करीब 90 प्रतिशत सीनियर व जूनियर चिकित्सक बिना आइकार्ड के ही आये थे.
पास व्यवस्था : विभाग में पास, इमरजेंसी में फेल
एक मरीज के साथ एक तीमारदार और इमरजेंसी व स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में दो तीमारदार के रहने की व्यवस्था कहीं पास तो कहीं फेल हो गयी. इमरजेंसी के मेडिसिन, सर्जरी वार्ड में एक-एक मरीज के साथ चार-पांच तीमारदार दिखे, तो विभागों में यह व्यवस्था लागू रही. विभागों में 24 घंटे में एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को रहने दिया जा रहा है. 24 घंटे में एक मरीज के तीन तीमारदार शिफ्टवार रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement