परेशानी. शहर के मुख्य मार्गों पर बहा नाले का पानी, तालाब-सी स्थिति में दिखी सड़कें
Advertisement
ढाई घंटे की बारिश, बाढ़-सा नजारा
परेशानी. शहर के मुख्य मार्गों पर बहा नाले का पानी, तालाब-सी स्थिति में दिखी सड़कें भागलपुर : पहले बाढ़ से गंगा किनारे बसे मुहल्ले समेत अन्य क्षेत्रों की हालत बदतर हो गयी थी, फिर बाढ़ का पानी उतरने के बाद गंदगी से लोग परेशान थे और सोमवार को ढाई घंटे की बारिश से पूरा शहर […]
भागलपुर : पहले बाढ़ से गंगा किनारे बसे मुहल्ले समेत अन्य क्षेत्रों की हालत बदतर हो गयी थी, फिर बाढ़ का पानी उतरने के बाद गंदगी से लोग परेशान थे और सोमवार को ढाई घंटे की बारिश से पूरा शहर बदहाल हो गया. इशाकचक, मिरजान हाट, सिकंदरपुर, बौंसी रोड, महात्मा गांधी मार्ग पर नाले का पानी बहने लगा. इतना ही नहीं कई मुहल्ले के घरों में और मुख्य बाजार अंतर्गत लोहापट्टी, आनंद चिकित्सालय रोड में दुकानों में पानी घुस गया. हुसैनपुर की सड़क पर कमर तक पानी भर गया, तो शीतला स्थान चौक, सिकंदरपुर मार्ग, इशाकचक मार्ग पर नाली के घुटना भर गंदे पानी से राहगीरों को गुजरना पड़ा.
दुकानों में पानी घुसा : मुख्य बाजार में कई क्षेत्र जैसे पटल बाबू रोड, स्टेशन चौक के आसपास नाला बंद होने के कारण पहले से ही लोहापट्टी की सड़क पर तालाब सी स्थिति थी. सोमवार को मूसलाधार बारिश होने पर लोहापट्टी, हड़ियापट्टी एवं आनंद
चिकित्सालय रोड में एक दर्जन से अधिक दुकानों में पानी घुस गया. लोहापट्टी के कारोबारी जगदीश बाजोरिया ने बताया कि यहां पर आये ग्राहकों को दो घंटे तक पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा या ठेहुने भर पानी में निकलना पड़ा. लाेहापट्टी में कई ग्राहक को कील भी चूभ गया, जो घायल होकर घर लौटे.
मुख्य चौक-चौराहों पर भी जलजमाव : शहर की हृदयस्थली घंटाघर चौक समेत मुख्य चौक-चाैराहा खलीफाबाग चौक, आकाशवाणी चौक, तिलकामांझी हटिया रोड, स्टेशन चौक आदि में घंटों जलजमाव की स्थिति बनी रही. ग्राहकों से लेकर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भोलानाथ पुल के नीचे गिरते रहे बाइक सवार : भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव की स्थिति भयावह हो गयी थी. अंदाज से अधिक पानी होने पर बाइक सवार गिरते रहे. इससे उनकी बाइक तो खराब हुई ही, खुद भी घायल हाे गये.
शहर का वीआइपी क्षेत्र आदमपुर, बैंक कॉलोनी, तिलकामांझी, चुनिहारी टाेला, कमलनगर कॉलोनी, मुख्य बाजार क्षेत्र के मुहल्लों में भी सड़क पर नाला बहता रहा. आदमपुर हनुमान नगर की अभिलाषा ने बताया कि शहर में कच्चा नाले का जंजाल है. निरंतर कूड़े-कचरे का उठाव नहीं होने के कारण रास्ते पर कचरे का ढेर लग जाता है.
इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इधर बैंक कॉलोनी के सूरज प्रभात ने बताया कि सफाई व्यवस्था खराब होने के कारण शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बाजार क्षेत्र के अश्विनी जोशी मोंटी ने बताया कि नगर निगम में सफाईकर्मियों की कमी भी सफाई व्यवस्था खराब होने का मूल कारण है. नगर निगम की हरेक बैठक में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात तो होती है, लेकिन धरातल पर अमलीजामा नहीं पहनाया जाता.
इन मुहल्ले में भरा पानी : शहर के महेशपुर, पांचू जर्राह लेन, मारुफचक, जरलाही, हुसैनपुर, हड़ियापट्टी, सूतापट्टी, बुधिया गली, परबत्ती, असानंदपुर आदि क्षेत्रों में जलजमाव से लोग परेशान रहे. इसमें महेशपुर, साकम, साहेबगंज, नसरतखानी आदि क्षेत्रों में लोगों के घर में भी पानी घुस गया. बारिश में टपकी मायागंज हॉस्पिटल की छतें : करीब दो घंटे की बारिश में जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) का अंदरखाना पानी-पानी हो गया.
अमूमन हर विभाग की दरे-दिवारों से होकर पानी की बूंदे अस्पताल के फर्श तक पहुंची. मायागंज हॉस्पिटल के पेइंग वार्ड के बाहर की गैलरी, हड्डी रोग विभाग, सर्जरी विभाग के विभिन्न वार्डों में बारिश की बूंदे हवा के साथ अंदर घुसी. हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर स्थित सभी विभागों में भरती मरीजों के बेड तक पानी पहुंचा.
लोहापट्टी में जमा बारिश का पानी व भोलानाथ पुल के नीचे पानी में गिरी महिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement