भागलपुर: बिजली निजीकरण व फ्रेंचाइजी, बिजली दरों में वृद्धि के विरुद्ध और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी को लेकर शुक्रवार को एक्टू, एटक, सीटू, बीएमएस, व इंटक आदि ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के समझ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान की प्रति (मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन) जिला पदाधिकारी को सौंपी.
इसके पहले ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता व समर्थक रेलवे स्टेशन परिसर में जमा हुए. कार्यकर्ताओं का जुलूस मुख्य बाजार खलीफाबाग, घंटा घर, कचहरी चौक होकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, राज्य सचिव मुकेश मुक्त, रूपेश कुमार यादव, एटक के जिला महामंत्री सुधीर शर्मा, गोपाल राय, पीके सिंह, बीएमएस के राज्य संगठन मंत्री मुरारी पासवान, राजेश कुमार लाल आदि ने किया और सभा की अध्यक्षता सुरेश साह ने की. मौके पर सीटू के मनोहर मंडल, अरुण मंडल, चंद्रशेखर, उदय कांत झा, विनय कुमार दुबे, विनोद कुमार मंडल, मो चांद, धमेंद्र, बुधनी देवी, पूनम देवी, नीतू कुमारी, चक्रधर पंडित, महावीर सिंह, भगवान दास, अनुपलाल पोद्दार, विनोद चौधरी, सुनील कुमार चुनिहारा, राजकुमारी देवी, रंजीत कुमार गुप्ता, कालीचरण शर्मा, शीला देवी, चमरू तांती, अमर कुमार, बबलू गुप्ता आदि उपस्थित थे.