22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांटने हैं 21 प्रकार के सामान, बांटी नौ सामग्री

भागलपुर : बाढ़ राहत शिविरों में सरकार की ओर से जो सुविधाएं देने का निर्देश है, उसका पालन नहीं हो रहा हैं. इन शिविरों में मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ पीड़ितों को 21 प्रकार के सामान का वितरण करना है, लेकिन शनिवार को सबौर हाइस्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर में केवल नौ प्रकार की ही […]

भागलपुर : बाढ़ राहत शिविरों में सरकार की ओर से जो सुविधाएं देने का निर्देश है, उसका पालन नहीं हो रहा हैं. इन शिविरों में मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ पीड़ितों को 21 प्रकार के सामान का वितरण करना है, लेकिन शनिवार को सबौर हाइस्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर में केवल नौ प्रकार की ही सामग्री दी गयी.

सबौर हाइस्कूल स्थित शिविर में शनिवार को एक तरफ दिन का भोजन करने के लिए बाढ़ पीड़ित बरामदे पर कतारों में बैठ रहे थे और दूसरी ओर एक कमरे में कई लोग एक पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त सुविधाओं के लिए लायी गयी सामग्री की पैकेजिंग कर रहे थे. पदाधिकारी ने बताया कि नौ तरह की सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. वे यह नहीं बता सके कि कितने बाढ़ पीड़ितों को यह सामग्री बांटनी है. हां, उन्होंने यह जरूर बताया कि कहां-कहां यह बांटी जा रही है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक यह देना है
स्टील की थाली, कटोरा, लोटा, ग्लास, लुंगी/धोती, गंजी, गमछा, साड़ी, साया, ब्लाउज, निकर, टी-शर्ट, चड्ढ़ी, स्कर्ट , फ्रॉक, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, सुगंधित केश तेल, कंघी, छोटा ऐनक, सेनेट्री नैपकिन
सबौर बाढ़ राहत शिविर में यह उपलब्ध कराया गया
लूंगी, कटोरा, गमछा, गंजी बड़ी, गंजी छोटी, पैंट बड़ा, जंघिया, थाली, ग्लास
सबौर हाइस्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर में एक पदाधिकारी ने गिनाये अतिरिक्त सुविधा मद की सामग्री के नाम a
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश
बाढ़ राहत शिविरों में मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ पीड़ितों को अतिरिक्त सुविधाएं देने की पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें