भागलपुर : बाढ़ राहत शिविरों में सरकार की ओर से जो सुविधाएं देने का निर्देश है, उसका पालन नहीं हो रहा हैं. इन शिविरों में मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ पीड़ितों को 21 प्रकार के सामान का वितरण करना है, लेकिन शनिवार को सबौर हाइस्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर में केवल नौ प्रकार की ही सामग्री दी गयी.
सबौर हाइस्कूल स्थित शिविर में शनिवार को एक तरफ दिन का भोजन करने के लिए बाढ़ पीड़ित बरामदे पर कतारों में बैठ रहे थे और दूसरी ओर एक कमरे में कई लोग एक पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त सुविधाओं के लिए लायी गयी सामग्री की पैकेजिंग कर रहे थे. पदाधिकारी ने बताया कि नौ तरह की सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. वे यह नहीं बता सके कि कितने बाढ़ पीड़ितों को यह सामग्री बांटनी है. हां, उन्होंने यह जरूर बताया कि कहां-कहां यह बांटी जा रही है.