भागलपुर : बाढ़ की विभीषिका के दौर में अगले पांच दिनों तक बारिश नहीं होने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग की माने तो छिटपुट बारिश को छोड़ दें तो कम से कम अगले पांच दिन तक बारिश नहीं होगी. इससे बाढ़ प्रभावित लोगों व शरणार्थियों को बेहद राहत मिलेगी. मंगलवार काे अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस था. आर्द्रता 86 प्रतिशत तो दिन भर 14.4 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से मंगलवार को दिन भर पूर्वी हवाएं बही. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन तक दिन में धूप-छांव रहेगा. बादल होने के कारण उमस हो सकती है लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. कहीं-कहीं हल्की बौछारे या बारिश हो सकती है.