19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी पर कार्रवाई तय, फैसला बाकी

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने संज्ञान लिया है. रिपोर्ट पर आंतरिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दिल्ली से लाैटने के साथ ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिजली होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें […]

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने संज्ञान लिया है. रिपोर्ट पर आंतरिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दिल्ली से लाैटने के साथ ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिजली होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की.

इसमें प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई कि आखिर किस तरह की कार्रवाई की जाये. उन्हें वक्त दिया जाये या फिर सीधे तौर पर एकरारनामा रद्द कर दिया जाये. हालांकि अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. इधर, भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया(बेसा) ने भी अपनी तैयारी पूरी रखी है. जैसे ही कार्रवाई हुई और इस संबंध में पत्र मिला, वैसे ही भागलपुर की बिजली टेक ओवर कर ली जायेगी.

चार दिन पहले प्रमंडलीय आयुक्त ने फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के साथ एकरारनामा रद्द करने संबंधी पत्र ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिजली कंपनी के चेयरमैन को लिखा था. उनसे इस संबंध में मोबाइल पर बात की गयी थी. इसके बाद से विभागीय प्रक्रिया जारी है.
क्या होगा फ्रेंचाइजी कंपनी पर135 करोड़ रुपये बकाये का
फ्रेंचाइजी कंपनी पर अगर कार्रवाई होती है, कार्रवाई के तहत एकरारनामा रद्द कर दिया जाता है, तो उस पर बकाये राशि का क्या होगा, इस पर संशय की स्थिति बनी है. क्या बिजली पावर होल्डिंग कंपनी को फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल से बकाया मिलेगा. क्या बकाये राशि के लिए कोर्ट की शरण में जायेंगे. या फिर फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा बकाया राशि जमा करने पर सहमति प्रदान की जायेगी. इन सवालों का अभी सटीक जवाब नहीं है. अब अंतिम फैसला आने की देर है. बिजली होल्डिंग कंपनी का फ्रेंचाइजी कंपनी पर लगभग 135 करोड़ रुपये का बकाया है.
हो रही पैरवी भी
चर्चा है कि बीइडीसीपीएल कंपनी खुद को बचाने के लिए हर पैरवी व जुगाड़ कर रही है. शहर के कुछ रसूखदार लोग भी सरकार से इस पैरवी में जुटे हैं, यह चर्चा है. मंत्रालय से लेकर सरकार तक पैरवी किये जाने की चर्चा है.
कमिश्नर के रिपोर्ट पर संज्ञान लिया गया है और कार्रवाई हाेनी लगभग तय है. चेयरमैन की बैठक हुई है. अंतिम निर्णय आने के बाद ही बता सकेंगे कि फ्रेंचाइजी कंपनी पर किस तरह की कार्रवाई हुई है.
हरेराम पांडेय, डीजीएम (एचआर), बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें