20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद नशीले पदार्थ की खेती पर भी सख्ती

स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने एसएसपी को लिखा पत्र सभी थानों को आइजी का भेजा गया पत्र जल्दी मांगा गया प्रमाण पत्र भागलपुर : शराबबंदी के बाद थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार नहीं होने का शपथ दिलाने के बाद अब गांजा, भांग और अफीम की खेती नहीं होने […]

स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने एसएसपी को लिखा पत्र

सभी थानों को आइजी का भेजा गया पत्र जल्दी मांगा गया प्रमाण पत्र
भागलपुर : शराबबंदी के बाद थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार नहीं होने का शपथ दिलाने के बाद अब गांजा, भांग और अफीम की खेती नहीं होने का सभी थानाध्यक्षों को प्रमाण पत्र देना होगा. स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने एसएसपी को पत्र लिखा है जिसमें सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में
थानाध्यक्ष प्रमाण पत्र…
गांजा, भांग और अफीम की खेती नहीं होने का प्रमाण पत्र जल्द एकत्रित कर भेजने को कहा है. जिले के थानाध्यक्षों ने अपने थाना क्षेत्र में गांजा, भांग और अफीम की अवैध खेती का पता लगाना शुरू कर दिया है.
प्रमाण पत्र देने के बाद अवैध खेती पकड़ी गयी तो होगी कार्रवाई
स्पेशल ब्रांच के आइजी जेएस गंगवार ने कहा कि गांजा, भांग और अफीम की अवैध खेती नहीं होने का प्रमाण पत्र देने के बाद किसी थाना क्षेत्र में इन नशीले पदार्थ की खेती पकड़े जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनका कहना है कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इन नशीले पदार्थ की खेती कहीं नहीं हो रही है. आइजी के पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर किसी थाना क्षेत्र में गांजा, भांग और अफीम की खेती पहले कहीं हो रही थी तो उसकी भी जानकारी थानाध्यक्ष को देनी होगी ताकि उस इलाके में खास ध्यान रखा जा सके.
थानाध्यक्षों पर बढ़ेगा और दबाव
पहले शराबबंदी और अब गांजा, भांग और अफीम की अवैध खेती. पहले शपथ दिलाया और अब प्रमाण पत्र मांगा जा रहा. थानाध्यक्षों पर आने वाले समय में दबाव और बढ़ने वाला है. थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पकड़े जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने 11 थानाध्यक्षों को सस्पेंड भी कर दिया.
थानाध्यक्षों पर बढ़ेगा…
पुलिस एसोसिएशन इस कार्रवाई को लेकर 28 को पटना में बैठक करेगा. भागलपुर में भी थानाध्यक्षों ने उन्हें पद से हटाये जाने का आवेदन एसोसिएशन को देना शुरू कर दिया है. आगे जो भी हो पर सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि राज्य को नशामुक्त कर देना है.
जिलों को पत्र भेजा है जिसमें गांजा, भांग और अफीम की अवैध खेती नहीं होने का प्रमाण पत्र थानाध्यक्षों को सौंपने का निर्देश दिया गया है. प्रमाण पत्र सौंपने के बाद किसी थाना क्षेत्र में इन की खेती पकड़े जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पहले पता लगा कर इन नशीले पदार्थों की खेती को तुरंत बंद कराना होगा.
जेएस गंगवार, आइजी स्पेशल ब्रांच
जिलों को पत्र भेजा है जिसमें गांजा, भांग और अफीम की अवैध खेती नहीं होने का प्रमाण पत्र थानाध्यक्षों को सौंपने का निर्देश दिया गया है. प्रमाण पत्र सौंपने के बाद किसी थाना क्षेत्र में इन की खेती पकड़े जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पहले पता लगा कर इन नशीले पदार्थों की खेती को तुरंत बंद कराना होगा.
जेएस गंगवार, आइजी स्पेशल ब्रांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें