आक्रोश. ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार बदलने को लेकर हंगामा
Advertisement
भागलपुर-बौंसी मार्ग जाम
आक्रोश. ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार बदलने को लेकर हंगामा भागलपुर : ट्रांसफॉर्मर और आपूर्ति लाइन के जर्जर तार से बाधित रहने वाली बिजली से अजीज कई मोहल्ले के लोगों ने बाल्टीकारखाना चौक पर हंगामा किया. अंबै, मारुफचक सहित कई मोहल्ले के लोगों ने भागलपुर-बौंसी मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद लाइनमैन की […]
भागलपुर : ट्रांसफॉर्मर और आपूर्ति लाइन के जर्जर तार से बाधित रहने वाली बिजली से अजीज कई मोहल्ले के लोगों ने बाल्टीकारखाना चौक पर हंगामा किया. अंबै, मारुफचक सहित कई मोहल्ले के लोगों ने भागलपुर-बौंसी मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद लाइनमैन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया कि आखिरी बार फेज बनाने दिया जाये. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब आगे से फेज उड़ने की उम्मीद नहीं रहेगी.
लाइनमैन के आग्रह पर प्रदर्शनकारी लौटे और भागलपुर-बौंसी मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका. लोगों ने चेतावनी दी कि ट्रांसफॉर्मर और जर्जर तार नहीं बदलाया और फेज उड़ा, तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शनकारी जय बहादुर, प्रीतम प्यारे, आनंद अकेला, अंकित कुशवाहा, अमन राज, चंदन कुमार दास, डाॅ आरबी दास आदि ने बताया कि बालटी कारखाना के पास 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित है. विषहरी स्थान से लेकर अंबै, मारूफचक आदि मोहल्ले के लगभग 500 घरों को बिजली आपूर्ति होती है.
बिजली लोड की वजह से अक्सर फेज उड़ता है और जर्जर तार गल कर गिरते रहता है. उक्त लाेगों ने बताया कि तीन अक्तूबर 2015 को ट्रांसफॉर्मर और जर्जर तार बदलने की मांग की थी. इससे संबंधित आवेदन भी दिया गया. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी द्वारा 10 दिन में बदलने का आश्वासन मिला था. गुरुवार को फ्रेंचाइजी कंपनी के दफ्तर में आवेदन दिया गया, तो पुन: अधिकारी द्वारा 10 दिन का समय दिया गया है. आवेदन देकर लौटे, तो फ्यूज उड़ा था. लगातार फोन करने पर सुनवाई नहीं हुई, तो बाध्य होकर प्रदर्शन करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement