अकबरनगर : अकबरनगर के आलमगीरपुर गांव के पास बुधवार को एक छह वर्षीय बच्ची खुशनुमा को एक बोलेरो ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटा तक जाम कर दिया.जाम की सूचना पर
थाना पुलिस व मुखिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटवाया. ईं चिचरौन की मुखिया सफीना खातून ने कबीर अंत्येष्टि के तहत बच्ची के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये. पुलिस ने धक्का मारने वाले बोलेरो को जब्त कर लिया.बोलेरो पर भारत सरकार का उपक्रम आवश्यक सेवा लिखा हुआ था. जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृत बच्ची का पिता मो नाजिर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है.