पीएचइडी के अभियंता प्रमुख ने किया निरीक्षण
Advertisement
अधिकारियों ने गंगा घाट का किया निरीक्षण
पीएचइडी के अभियंता प्रमुख ने किया निरीक्षण सुलतानगंज : पीएचइडी के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को दोपहर बाद श्रावणी मेला में विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पेयजल, शौचालय, झरना आदि का मुआयना किया. कृष्णगढ़ से लेकर धांधी बेलारी तक उन्होंने निरीक्षण किया. कमराय व असियाचक के समीप […]
सुलतानगंज : पीएचइडी के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को दोपहर बाद श्रावणी मेला में विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पेयजल, शौचालय, झरना आदि का मुआयना किया. कृष्णगढ़ से लेकर धांधी बेलारी तक उन्होंने निरीक्षण किया. कमराय व असियाचक के समीप स्वच्छता बनाये रखने तथा शौचालय के गेट को बड़ा करने का निर्देश दिया. विभाग द्वारा कांवरियों को दी जाने वाली सुविधा का होर्डिंग्स जगह-जगह लगाने का निर्देश दिया.
सुलतानगंज : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा बैठक की. आयुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को जंक फूड व एक्सपायरी दवा किसी भी कीमत पर नहीं मिले, इसकी सतत निगरानी करें. उन्होंने कहा कि सिर्फ फूड इंस्पेक्टर व ड्रग्स इंस्पेक्टर ही नहीं,
सभी अधिकारी भी जंक फूड व एक्सपायरी दवा बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी करें और उन्हें पकड़ कर अंदर करे. कानूनी तौर पर फूड इंस्पेक्टर व ड्रग्स इंस्पेक्टर की मदद बाद में लें. उन्होंने कहा कांवरिया पथ पर एक्सपायरी दवा बेचे जाने की जानकारी मिलती है. होटल में भी भोजन की शुद्धता को लेकर कई तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. जांच के लिए पारा मेडिकल स्टाफ की भी डयूटी लगाने का निर्देश दिया. यात्रा के दौरान कांवरिया बीमार नहीं पड़े, इसके लिए सभी अधिकारी को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement