10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल : मुख्य एक्सचेंज के 300 टेलीफोन ठप

अतिक्रमण हटाने के दौरान मुंदीचक में हाइटेंशन तार टेलीफोन खंभे से सटने से एक्सचेंज में लगी थी आग भागलपुर : बीएसएनएल के मुख्य एक्सचेंज के 300 से ज्यादा टेलीफोन लाइन अबतक ठप है. जिससे ऑनलाइन सहित अन्य आवश्यक सेवाएं बंद है. ब्रॉडबैंड व बेसिक फोन उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]

अतिक्रमण हटाने के दौरान मुंदीचक में हाइटेंशन तार टेलीफोन खंभे से सटने से एक्सचेंज में लगी थी आग

भागलपुर : बीएसएनएल के मुख्य एक्सचेंज के 300 से ज्यादा टेलीफोन लाइन अबतक ठप है. जिससे ऑनलाइन सहित अन्य आवश्यक सेवाएं बंद है. ब्रॉडबैंड व बेसिक फोन उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसी का कारोबार प्रभावित हो रहा है, तो कोई ब्रॉडबैंड इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. बेसिक फोन ठप रहने से कई बैंकों सहित प्राइवेट कंपनियों का सरवर भी ठप पड़ा है. मुख्य एक्सचेंज का दायरा लगभग तीन किमी में घंटाघर से कोतवाली, कचहरी चौक, तिलकामांझी, नयाबाजार आदि है.
इस दायरे में बीएसएनएल के सरवर से जुड़े अधिकतर बैंकों की एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो गयी है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मुंदीचक में हाइवोल्टेज तार टेलीफोन खंभे से जा सटा और मुख्य एक्सचेंज में आग लग गयी. बीएसएनएल के पीआरओ ने बताया कि बेसिक फोन की लाइन को रिस्टोर किया जा रहा है. आधा से अधिक टेलीफोन की लाइन रिस्टोर हो चुकी है. जो बाकी है, उसे सोमवार शाम तक रिस्टोर कर लिया जायेगा.
तातारपुर और परबती में अभियान चलेगा. पहले ही माइकिंग करके लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने की अपील की गयी है. अब बिना किसी मोहलत दिये कार्रवाई होगी. दुकानों के शटर के आगे सामान को जब्त किया जायेगा. उनका उद्देश्य सरकारी नाला को अतिक्रमण मुक्त कराना है.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें