103 से ज्यादा देशों को किया गया शामिल
Advertisement
3000 शहरों में डब्ल्यूएचओ ने किया सर्वे
103 से ज्यादा देशों को किया गया शामिल 100 प्रदूषित शहरों की सूची में बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और भागलपुर काफी निचले पायदान पर छह बड़ी योजनाओं का अगले सप्ताह में हो जायेगा टेंडर फाइल कांट्रैक्टर चयन के बाद शुरू होगा निर्माण व मरम्मत की योजनाओं का कार्यान्वयन समानांतर पुल का शुरू होगा सर्वे […]
100 प्रदूषित शहरों की सूची में बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और भागलपुर काफी निचले पायदान पर
छह बड़ी योजनाओं का अगले सप्ताह में हो जायेगा टेंडर फाइल
कांट्रैक्टर चयन के बाद शुरू होगा निर्माण व मरम्मत की योजनाओं का कार्यान्वयन
समानांतर पुल का शुरू होगा सर्वे और बनने लगेगा डीपीआर
भागलपुर : सड़क सहित पुलों के निर्माण की छह बड़ी योजनाओं का टेंडर अगले सप्ताह फाइनल होने की संभावना है. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार विभागीय तैयारी चल रही है. पांच बड़ी योजनाओं में विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी का चयन, विक्रमशिला सेतु के मेंटेनेंस का टेंडर, स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच सड़क निर्माण का टेंडर, रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच अंतिम चरण का टेंडर, भागलपुर-हंसडीहा मार्ग में जगदीशपुर तक सड़क निर्माण की योजना के अंतिम चरण का टेंडर एवं सबौर और कहलगांव के बीच पांच पुलों की सड़क को ऊखाड़ कर बनाने व ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का टेंडर शामिल है.
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल के लिए दो कंसल्टेंसी एजेंसी ट्रांसटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं डीटीएच प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम टेक्निकल बिड का टेंडर खुल चुका है और इसे अब मंजूरी भी मिल गयी है. केवल यह तय होना बाकी है कि सर्वे कार्य व डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाये. फाइनेंसियल बिड जिसके नाम खुलेगा,
उस कंसल्टेंसी एजेंसी को यह जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी. विक्रमशिला सेतु के मेंटेनेंस कार्य को लेकर टेक्निकल बिड 11 जुलाई को खुलेगा. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच बनने वाली सड़क के लिए चार कांट्रैक्टरों के नाम टेक्निकल बिड खुला है, जिसमें पटना के दयाल प्रसाद सिन्हा, कटिहार के टॉप लाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट, रांची के बाबा प्रोजेक्ट लिमिटेड व पटना की अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी शामिल है. तकनीकी बिड के फाइल को मुख्यालय से मंजूरी मिल गयी है.
केवल यह तय होना बाकी है कि किस एजेंसी से काम कराया जाये. फाइनेंसियल बिड जिस कांट्रैक्टर के नाम खुलेगा, उसे सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इसके अलावा भागलपुर से जगदीशपुर (स्टेट हाइव 19) के बीच बनने वाली सड़क के लिए भी चार कांट्रैक्टर के नाम टेक्निकल बिड खुल चुका है, जिसमें मुंगेर के निरंजन शर्मा, कटिहार का टॉप लाइन, पटना का मदर इंडिया एवं जमुई का एक कांट्रैक्टर शामिल है. टेक्निकल बिड की फाइल को मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है. फाइनेंसियल बिड जिस कांट्रैक्टर के नाम खुलेगा, उसे सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
स्टेशन चौक से लेकर अकबरनगर के बीच बनने वाली सड़क के लिए टेक्निकल बिड का टेंडर 12 जुलाई को खुलेगा. वहीं भागलपुर-कहलगांव सेक्शन में एनएच के पांच पुलों की ऊपरी सड़क को उखाड़ कर बनाने और इसके ज्वाइंट एक्सप्रेंस बदलने की योजना के टेक्निकल बिड का टेंडर 18 जुलाई को है. इस तरह से सड़क और पुलों निर्माण व मरम्मत की सभी छह बड़ी योजनाओं का अगले अगले सप्ताह में रास्ता साफ हो जायेगा.
जानें कौन सी योजनाएं कितनी लागत की है
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण : 1500 करोड़ रुपये (अनुमानित)
विक्रमशिला सेतु का मेंटेनेंस कार्य : 13.50 करोड़ रुपये
रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच एनएच का निर्माण : 18.65 करोड़ रुपये
भागलपुर से जगदीशपुर (हंसडीहा मार्ग) तक सड़क निर्माण : 7.57 करोड़ रुपये
स्टेशन चौक से अकबरनगर तक सड़क का निर्माण : 2.83 करोड़ रुपये
सबौर और कहलगांव के बीच पांच पुलों का वेयरिंग काेट व ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का कार्य : 96.83 लाख रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement