19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो का मिटा देंगे नामोनिशान : डॉ राकेश

कार्यक्रम. रोटरी क्लब आॅफ भागलपुर का 58वां पदभार ग्रहण समारोह रोटरी क्लब देश भर में टीइएसीएच (टीच) प्रोग्राम चलाया जा रहा है. भागलपुर : पटना से आये पूर्व जिला गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब के प्रयास से पूरे विश्व से पोलियो का नामाेनिशान मिटने वाला है. डॉ प्रसाद तिलकामांझी चाैक स्थित […]

कार्यक्रम. रोटरी क्लब आॅफ भागलपुर का 58वां पदभार ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब देश भर में टीइएसीएच (टीच) प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
भागलपुर : पटना से आये पूर्व जिला गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब के प्रयास से पूरे विश्व से पोलियो का नामाेनिशान मिटने वाला है. डॉ प्रसाद तिलकामांझी चाैक स्थित एक होटल में आयोजित रोटरी क्लब आॅफ भागलपुर के 58वां पदभार ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब देश भर में टीइएसीएच (टीच) प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसके तहत टीचर सपोर्ट, इ लर्निंग, एडल्ट एजुकेशन, कंप्यूटर एजुकेशन तथा हैप्पी स्कूल प्रोग्राम शामिल है. हैप्पी स्कूल प्रोग्राम के तहत देश के नौनिहालों को टॉप स्कूलों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन डॉ राकेश प्रसाद समेत अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया. आगतों का स्वागत डॉ सनातन ने किया. निवर्तमान महासचिव डॉ संजय कुमार सिंह ने रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा साल भर में किये गये कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया. रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की 58वीं टीम ने चेंज ऑफ काॅलर के जरिये पदभार ग्रहण किया. रोटेरियन सीए दीपक सुलतानिया ने अध्यक्ष के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष एनके सिंह से पदभार ग्रहण किया.
डॉ संजय कुमार सिंह ने एनवी राजू को महासचिव, डॉ प्रेम कुमार ने रोटेरियन अमित केजरीवाल को कोषाध्यक्ष, राजीव बनर्जी ने उपाध्यक्ष, बिनोद बैद, सत्यजीत सहाय, शशिकला, अंशुमान, नमिता सहाय, आलोक अग्रवाल ने निदेशक, केके पांडेय ने सार्जेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया.
डॉ असित कुमार को क्लब के नये सदस्य के रूप में स्वागत किया गया. अंत में सानु सुलतानिया व रूचि सेनापति ने मुख्य अतिथि डॉ प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन पापिया ने किया. मौके पर एसके सर्राफ, कमल, एसके सिन्हा, डॉ राजेश, रूप कुमार, डॉ विजय, डॉ शंकर आदि मौजूद थे.
रेलवे स्टेशन पर मॉचरी का लोकार्पण. रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में निर्मित वातानुकूलित मुर्दाघर (मार्चरी) का लोकार्पण रविवार को किया गया.
लोकार्पण रोटरी क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ राकेश प्रसाद ने किया. इसके पूर्व डॉ प्रसाद ने दुर्गाचरण उच्च विद्यालय में निर्मित महिला शौचालय का लोकार्पण किया. मौके पर रोटेरियन सीए दीपक सुलतानिया, डॉ शंकर, राजीव बनर्जी, एनवी राजू, एसके सर्राफ, आलोक अग्रवाल, अमित केजरीवाल, राजेश बनर्जी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें