गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के जालसाज अजीत कुमार को गोपालपुर पुलिस के जमादार उमेश झा ने सिंघिया मकन्दपुर के पीड़ित अमन कुमार के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. मकंदपुर चौक पर भागलपुर व नवगछिया स्टेट बैंक का अलग-अलग काउंटर है. गोपालपुर पुलिस के अनुसार भागलपुर ब्रांच के एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं रहने से बराबर एटीएम से पैसा निकासी करने वाले गिरोह के सदस्य भोले-भाले ग्रामीणों को
रुपये निकासी का तरीका बताने के सिलसिले में बड़ी साफगोई से रुपये निकाल कर आराम से चलते बनते हैं. इस एटीएम से दर्जनों लोग धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं. अमन कुमार ने गोपालपुर पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह मकन्दपुर चौक स्थित एटीएम से रुपये निकालने के लिए घुसा कि पीछे से एक व्यक्ति एटीएम में घुसा और कहा कि कार्ड सीधा डालिये तब पैसा निकलेगा. पुन: कार्ड उसने डाल कर पिन नंबर पूछा और कहा कि इसमें रुपया नहीं है. कार्ड निकाल कर देते हुए दूसरे एटीएम में जाने को कहा. मैं दूसरे एटीएम पहुंचा कि इस बीच उस व्यक्ति ने 10 हजार रुपये की निकासी कर ली. मेरे मोबाइल में इसका जैसे ही मैसेज आया. मैंने उसको दौड़ कर एटीएम से रुपया निकालते ही पकड़ वहां मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया.