पांच कलर में सुलतान कुरता बाजार में छाया
Advertisement
ईद में सिर चढ़ कर बोलेगा सुलतान का जादू
पांच कलर में सुलतान कुरता बाजार में छाया भागलपुर : द के मौके पर सलमान खान की फिल्म सुलतान रिलीज होने जा रही है. वहीं सलमान के फैन ईद के मौके पर विशेष रूप से सुलतान कुरता खरीदने में जुट गये हैं. सुलतान कुरता पांच कलर में बाजार में उपलब्ध है. बच्चों से लेकर बड़ों […]
भागलपुर : द के मौके पर सलमान खान की फिल्म सुलतान रिलीज होने जा रही है. वहीं सलमान के फैन ईद के मौके पर विशेष रूप से सुलतान कुरता खरीदने में जुट गये हैं. सुलतान कुरता पांच कलर में बाजार में उपलब्ध है. बच्चों से लेकर बड़ों तक का कुरता बाजार में बिक रहा है. इसके अलावा मुंबई का अध्धी कुरता, लखनवी कुरता, लिनेन कुरता, बच्चों व बड़ों के लिए प्रिंस कोट कुरता और विभिन्न कलर में एक से बढ़ कर एक शेरवानी भी बाजार में उपलब्ध हैं.
सुलतान कुरता मेहरून, पिंक, राॅयल ब्लू, क्रीम व गुलाबी कलर में इस बार बाजार में आकर्षण का केंद्र बना है. सुलतान कुरता में पेनटैक्स वर्क का काम किया गया है. दूसरी ओर मलयेशिया की लुंगी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. तातारपुर स्थित कुरता हाउस के मो राशिद जमाल ने बताया कि ईद के मौके पर सुलतान कुरता की मांग युवकाें में सबसे ज्यादा है.
बच्चे भी सुलतान कुरता को बहुत पसंद कर रहे हैं. यह पांच से छह कलर में बाजार में उपलब्ध है. इसके अलावा टीवी चैनल पर चल रहे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहने गये शेरवानी की मांग खूब की जा रही है. अध्धी कुरता, लखनवी कुरता, लिनेन कुरता, बच्चों व बड़ों के लिए प्रिंस कोट कुरता की भी मांग खूब की जा रही है. उन्होंने बताया कि ईद के मौके पर मलयेशिया की लुंगी की भी बिक्री खूब हो रही है. पिछले साल दबंग कुरता युवकों की पहली पसंद बनी थी.
ईद को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक
रमजान पाक माह के 20 रोजा मुकम्मल हो चुके हैं. ईद को लेकर बाजार की राेनक बढ़ गयी है. ईद की तैयारी को लेकर बाजार में भीड़ जुटने लगी है. खलीफाबाग, वेरायटी चौक व तातारपुर बाजार स्थित कुरता, चप्पल, रेडीमेड कपड़े, सेवई, लच्छा, इत्र व टोपी आदि की दुकानों में खरीदारी जम कर की जा रही है. हालांकि ईद में अभी दस दिन बाकी है. बावजूद खरीदारी करने में लोग जुट गये हैं. भीड़ के कारण दुकानदार भी सामान नहीं दे पा रहे हैं.
कुरता कीमत
बड़ों के लिए सुलतान कुरता 880
बच्चों के लिए सुलतान कुरता 350
प्रिंस कोट कुरता 700
मुंबई अध्धी कुरता 450-600
कुरता कीमत
लिनेन कुरता 700
लखनवी कुरता 500- 800
मलयेशिया लुंगी 600-900
बंगलादेशी लुंगी 500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement