भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आ रही साइंस एक्सप्रेस अब पांच के बदले दो नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी. ट्रेन सुबह साढ़े छह बजे आयेगी और यह लोगों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी.
साइंस एक्सप्रेस में देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. साइंस एक्सप्रेस का उदघाटन डीआरएम रवींद्र गुप्ता करेंगे. डीआरएम ने बताया कि 16 एसी बोगी वाले साइंस एक्सप्रेस का ठहराव दो नंबर प्लेटफॉर्म पर होगा. दो नंबर पर एक फूट ब्रिज है, जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा की कमान रेल आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार संभालेंगे.
उनके साथ जीआरपी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी यादव भी रहेंगे. आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि कोतवाली, मोजाहिदपुर, तातारपुर थाना को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पत्र दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की तैनाती रहेगी. साइंस एक्सप्रेस को देखने वाले कतार में रहेंगे. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि एक तरफ से जाने के रास्ता होगा और दूसरी ओर से निकलने का रास्ता है. बीच वाली बोगी को नहीं खोला जायेगा.