दुर्घटना. सड़क हादसे में कहलगांव में वृद्ध का दोनों पैर कुचला, इलाज के लिए भागलपुर रेफर
Advertisement
जीप के धक्के से बच्चे की मौत, वृद्ध जख्मी
दुर्घटना. सड़क हादसे में कहलगांव में वृद्ध का दोनों पैर कुचला, इलाज के लिए भागलपुर रेफर कहलगांव के बुद्धचक थाने के यूको बैंक के समीप कमांडर जीप का ब्रेक फेल होने से सड़क पर खड़ा अभिषेक व एक वृद्ध जख्मी हो गये. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बच्चे की मौत हो गयी. कहलगांव : हलगांव […]
कहलगांव के बुद्धचक थाने के यूको बैंक के समीप कमांडर जीप का ब्रेक फेल होने से सड़क पर खड़ा अभिषेक व एक वृद्ध जख्मी हो गये. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बच्चे की मौत हो गयी.
कहलगांव : हलगांव के बुद्धचक थाने के यूको बैंक के समीप गौघट्टा-बुद्धचक मार्ग पर कचहरिया की ओर से आ रहे एक कमांडर जीप का ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर खड़ा मनोज मंडल का पांच साल का बेटा अभिषेक कुमार उसकी चपेट में आकर बुरी तरह कुचला गया. ब्रेक फेल होते ही जीप का चालक चलती गाड़ी से कूद गया. पुन: बिना चालक के चलती गाड़ी ने वृद्ध कमलेश्वरी मंडल (65)को अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये
. दोनों घायलों को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही बच्चा अभिषेक की रास्ते में ही मौत हो गयी. बूढ़े का यहां प्रारंभिक उपचार कर चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. वृद्ध का दोनों पैर बुरी तरह कुचल गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवनारायणपुर रोड किया जाम
बरोहिया-गौघट्टा
रोड जाम
घटना के विरोध में मृत बच्चे के परिजन को मुआवजे की मांग को लेकर घटना के बाद से बरोहिया-गौघट्टा-शिवनारायणपुर रोड ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. कुछ लोगों ने थाने में जाकर धरना दे दिया. मृत बच्चे को घर में ही रखा गया है. पुलिस द्वारा बार-बार पोस्टमार्टम कराने के आग्रह के बावजूद परिजन इनकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जीप मालिक या सरकार से पहले मुआवजा दिलवाया जाये, तभी शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया जायेगा. काफी देर बाद शाम को पुलिस के काफी समझाने के बाद सड़क से जाम कोे हटा लिया गया. बुद्धचक पुलिस ने जीप व उसके चालक रोहित मंडल को हिरासत में ले ली है.
अभिषेक के घर मचा चीत्कार
सड़क हादसे में मृत अभिषेक के घर मातमी सन्नाटा पसरा है. बार-बार मां और उसकी बहन शव के सामने जाकर चीत्कार कर रही है. पिता मनोज मंडल और बड़ा भाई विश्वकर्मा भी रो रहे हैं. पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें संभालने में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement