भागलपुर : भीखनपुर वार्ड 35 में जमावक्श लेन में लोग गंदे नाले व कूड़े- कचरे के ढेर से परेशान हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस लेन पर नगर निगम और न ही वार्ड पार्षद की ओर से कोई ध्यान दिया रहा है. जमावक्श लेन के रहने वाले लाल बाबू ने बताया कि यहां एक साल पहले हैंडपंप लगा है, लेकिन गड़ने के बाद से ही इससे गंदा पानी निकल रहा है.
लोग यही गंदा पानी पीने के मजबूर हैं. बोले अभी रोजा रमजान का दिन है, लेकिन मोहल्ले में गंदगी पसरी है. चापाकल से गंदा पानी निकलने के कारण लोगों को दूसरे जगह से पानी भर लाना पड़ रहा है. नगर निगम में शिकायत किये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.