20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेशम संस्थान की भूमि पर लैब का निर्माण शुरू, विरोध

भागलपुर : नाथनगर स्थित बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान के सामने बिहार राज्य भवन निर्माण कंपनी ने गुरुवार को कैड यूनिट टेक्सटाइल एंड लाइब्रेरी के लेबोरेटरी का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू किया. निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए तीन थानों की पुलिस व मजिस्ट्रेट के साथ कंपनी के डीजीएम विनोद चौधरी पहुंचे थे. इंजीनियरों […]

भागलपुर : नाथनगर स्थित बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान के सामने बिहार राज्य भवन निर्माण कंपनी ने गुरुवार को कैड यूनिट टेक्सटाइल एंड लाइब्रेरी के लेबोरेटरी का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू किया. निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए तीन थानों की पुलिस व मजिस्ट्रेट के साथ कंपनी के डीजीएम विनोद चौधरी पहुंचे थे.

इंजीनियरों व मजदूरों ने मापी कर पाइलिंग के लिए निशानदेही पीलर गाड़ा ही था कि इसी बीच स्थानीय कुछ महिलाएं व बच्चों ने अपनी जमीन बताते हुए निर्माण कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया. निर्माण कार्यस्थल पर गड़े पीलर को उखाड़ दिया. हालांकि मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों ने संयम से काम लेते हुए विरोध कर रहे लोगों को समझाया और शांत कराया.

कार्यस्थल पर कंपनी के डीजीएम विनोद चौधरी, सहायक महाप्रबंधक मुनेंद्र कुमार, कनीय अभियंता रामाधीन प्रसाद ने बताया कि यह बिल्डिंग दो मंजिला बनेगा. यह 196.98 लाख की राशि से बन रहा है, जो 18 माह में बन कर तैयार हो जायेगा. उन्होंने बताया 2015 अक्तूबर में ही टेंडर फाइनल हो गया था. जिला प्रशासन से काम शुरू कराने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मुहैया कराने का अनुरोध किये थे. अब जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मिला है. काम कराने के लिए और अधिक महिला पुलिस व क्षेत्र के सीओ आदि की आवश्यकता है. कंपनी के कुणाल ने बताया हमलोग शुक्रवार को नौ बजे पूरी तैयारी के साथ काम करवायेंगे. लोगों का सहयोग आवश्यक है. यह बिल्डिंग बन गया तो यहां फिर से बी-टेक की पढ़ाई का रास्ता साफ हो जायेगा. मौके पर मजिस्ट्रेट रिकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर कैशर आलम, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार व ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा तैनात थी.
पांच करोड़ खर्च कर शुरू हो सकती है पढ़ाई
प्रभारी प्राचार्य डॉ साह ने बताया कि इस संस्थान के पास पर्याप्त मात्रा भूमि व भवन है. पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर आउट डेटेड हो गया है. न्यू इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर यहां बी-टेक की पढ़ाई शुरू की जा सकती है. इसमें कम से कम पांच करोड़ की राशि सरकार से प्राप्त हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें