धरना व अनशन स्थल पर पहुंचे पूुर्व सांसद शाहनवाज
Advertisement
धरनास्थल से राजनीति नहीं हो : शाहनवाज
धरना व अनशन स्थल पर पहुंचे पूुर्व सांसद शाहनवाज भागलपुर : जलापूर्ति एजेंसी पैन इंडिया की कार्यशैली के खिलाफ दूसरे दिन भी निगम परिसर में डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर, प्रमिला देवी, बबिता देवी, रश्मि रंजन और रंजन सिंह का आमरण अनशन जारी रहा. अनशन के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद […]
भागलपुर : जलापूर्ति एजेंसी पैन इंडिया की कार्यशैली के खिलाफ दूसरे दिन भी निगम परिसर में डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर, प्रमिला देवी, बबिता देवी, रश्मि रंजन और रंजन सिंह का आमरण अनशन जारी रहा. अनशन के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अनशन स्थल पर जाकर आमरण-अनशन पर बैठे डिप्टी मेयर और पार्षदों का कुशल क्षेम पूछा. धरना स्थल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस धरना स्थल से किसी को राजनीति नहीं करने दिया जायेगा. मैं भी यहां आम लोगों की तरह ही आया हूं.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के पहले सौ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी तो सपना पूरा हो रहा है. स्मार्ट सिटी मामले में मैं शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू से मिला तो उन्होंने कहा कि डीपीआर सही होगा तो भागलपुर स्मार्ट सिटी बनेगा. निगम के सभी कर्मी और पार्षदों के मेहनत से यह सपना पूरा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि श्रेय लेने के लिए सभी आगे रहते हैं. लेकिन जब कुछ नहीं होता है
ठीकरा मेरा सिर पर फोड़ देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जलापूर्ति के लिए जब एडीबी आयी थी तभी लोगों को उम्मीद बंधी थी. लेकिन इस उम्मीद पर एजेंसी ने पानी पानी फेर दिया. धरना स्थल पर लोगों को विधान पार्षद डा एनके यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल,
पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्रा, नभय कुमार चौधरी, मृणाल शेखर, मुंगेर की डिप्टी मेयर देवी चंकी आदि ने भी संबोधित किया. धरना स्थल पर पार्षद एकता मंच के संजय कुमार सिन्हा, सह संयोजक रामाशीष मंडल सहित पुरुष और महिला पार्षद उपस्थित थे.
पैन इंडिया के साथ काम कर रहा जलकल : विभूति गोस्वामी
जदयू के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि नगर निगम के जलकल के सभी स्टॉफ व पदाधिकारी पैन इंडिया के साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं. पैन इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि बुडको के साथ उनका जो इकरारनामा हुआ है. उसी समय सीमा के आधार पर कार्य कर रहा है. श्री गोस्वामी ने कहा कि जनता को समस्याओं से निजात देने के लिए लोगों को अनशन पर बैठना ओछी राजनीति व सस्ती लोकप्रियता पाने का परिचायक है.
अनशन का किया समर्थन
छात्र रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शिशिर रंजन व जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय और छात्र लोक जनशक्ति पार्टी विश्वविद्यालय अध्यक्ष बमबम प्रीत ने संयुक्त बयान जारी कर कहा पैन इंडिया के खिलाफ डिप्टी मेयर डॉ प्रीती शेखर व पार्षदों का अनशन जायज है. हमलोग इसका समर्थन करते हैं.
नये पाइप लाइन के साथ मिसिंग पाइप को भी जोड़ना है एजेंसी को
डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर ने आमरण अनशन स्थल से कहा कि एजेंसी कहती है कि एग्रीमेंट में मिसिंग लाइन को नहीं जोड़ना है. यह सरासर गलत है. एजेंसी के एग्रीमेंट में नये पाइप लाइन के साथ मीसिंग लाइन को भी जोड़ना है. उन्होंने कहा कि विधायक अजीत शर्मा को भी इस जनसमस्या में सहयोग करना चाहिए,न कि राजनीतिक बयानबाजी करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement