10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीखा, कैसे रोकें नाक से बह रहे दिमाग के पानी को

इएनटी विभाग जेएलएनएमसीएच के तत्वावधान में आयोजित तृतीय इएनटी लाइव सर्जिकल वर्कशॉप 2016 भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन सेमिनार हॉल में शनिवार से तृतीय लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आगाज हुआ. हॉस्पिटल के इएनटी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस वर्कशाप में बिहार-झारखंड से आये नामी व नव चिकित्सकों ने लाइव सर्जरी से सीखा कि कैसे […]

इएनटी विभाग जेएलएनएमसीएच के तत्वावधान में आयोजित तृतीय इएनटी लाइव सर्जिकल वर्कशॉप 2016

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन सेमिनार हॉल में शनिवार से तृतीय लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आगाज हुआ. हॉस्पिटल के इएनटी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस वर्कशाप में बिहार-झारखंड से आये नामी व नव चिकित्सकों ने लाइव सर्जरी से सीखा कि कैसे नाक से बहने वाले दिमाग के पानी को रोका जाये. दिन भर देश के नामी इएनटी सर्जन डॉ सतीश जैन आंख, नाक व गले से संबंधित आधा दर्जन से अधिक सर्जरी कर लोगों को सर्जरी का तरीका सिखाया.
एओआइ बिहार-झारखंड के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर व जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने अनौपचारिक रूप से कार्यशाला का शुभारंभ किया. इसके बाद नामी सर्जन डॉ सतीश जैन ने लाइव सर्जरी के जरिये सिखाया कि कैसे कान के फटे परदे का आपरेशन किया जाये.
इसके बाद उन्होंने नाक में बढ़े मांस का इंडोस्कोपिक विधि से आपरेशन करना सिखाया. श्री जैन ने नाक से बहने वाले दिमाग के पानी, जिसे सीएसएफ राइनोरिया कहा जाता है, का आपरेशन किया. इसके बाद लाइव सर्जरी के जरिये मौजूद चिकित्सकों को पैरोटीड के ट्यूमर, सड़े हुए कान की हड्डी का आपरेशन करना सिखाया.
कार्यशाला का संयोजन आयोजन सचिव डॉ एसपी सिंह व अध्यक्षता विभागाध्यक्ष इएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ वरुण कुमार ठाकुर ने की. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ धर्मेंद्र कुमार व डॉ एचआइ फारूक ने महती भूमिका निभायी. कार्यशाला में पटना के डॉ संतोष कुमार, डॉ सलिल शर्मा, डॉ बीबी वाजपेयी, डॉ सीपी सिन्हा, सहरसा के डॉ राकेश कुमार, शिवहर के डॉ अशरफ जमाल, मुजफ्फरपुर के डॉ एसएम नूरी, पूर्णिया के डॉ सबा करीम समेत दर्जनों चिकित्सक व इएनटी के इंटर्न, एमबीबीएस व जूनियर-सीनियर रेजीडेंट मौजूद रहे.
इएनटी की टॉपर प्रियंका गहलाेत को मिला गोल्ड
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने डॉ प्रियंका गहलोत को इएनटी गोल्ड मेडल अवार्ड 2016 प्रदान कर सम्मानित किया. डॉ गहलोत ने एमबीबीएस के 2011-16 बैच में इएनटी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है. डॉ प्रियंका गहलोत मीठापुर पटना के अनिरूद्ध कुमार की सुुपुत्री हैं.
सफलता की निरंतरता होना जरूरी : डॉ एके सिंह
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि सफलता की निरंतरता जरूरी है, तभी सही मुकाम हासिल होता है. डॉ सिंह जेएलएनएमसीएच के आइएमए हॉल में आयोजित इएनटी लाइव वर्कशॉप 2016 के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इएनटी हॉस्पिटल जयपुर से आये इएनटी सर्जन डॉ सतीश जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल सीखने-सिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि दक्षता में अभिवृद्धि होती है. विशिष्ट अतिथि
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना, वाकई काबिले तारीफ है. दरभंगा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य प्रो आरके सिन्हा ने कहा कि लाइव सर्जरी पर आधारित यह कार्यशाला, इसमें शरीक होने वाले चिकित्सकाें के लिए एक बेहतरीन अवसर है.
समारोह को वर्कशाप कमेटी के अध्यक्ष डॉ ललित कुमार, संरक्षक डॉ एलके सिंह, एओआई बिहार-झारखंड के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर व सचिव डॉ अश्विनी कुमार ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएलएनएमसीएच के इएनटी विभाग के हेड सह को चेयरमैन वर्कशॉप कमेटी डॉ वरुण कुमार ठाकुर व संचालन डॉ मनी भूषण ने किया.
मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह, सतीश जैन समेत सभी मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. आगतों का स्वागत आयोजन सचिव डॉ एसपी सिंह ने किया. मौके पर डॉ शोभा रेवन, प्रो(डॉ) अशोक कुमार भगत, डॉ डीपी सिंह, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ एसके निराला आदि मौजूद थे.
10 फीसदी बच्चे बहरेपन के शिकार : डॉ चंद्रशेखर
इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि झारखंड व बिहार के शहरों के 10 फीसदी बच्चे बहरेपन की जद में हैं. ग्रामीण क्षेत्र के 7.5 प्रतिशत बच्चे बहरेपन के शिकार हैं. अगर इनकी समय रहते जांच करा बहरेपन की पहचान कर ली जाये. तो एक छोटी सी सर्जरी के बाद बहरेपन को दूर किया जा सकता है. डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि नवजात शिशुओं के पैदा होने के तीन माह के अंदर उनके बहरेपन की जांच करा लेनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि अगर सुनने में दिक्कत महसूस हो, तभी हियरिंग एड लगाना शुरू कर देना चाहिये. इससे बहरेपन की समस्या से बचा जा सकता है. एमसीआइ के मानक के अनुसार, हर मेडिकल काॅलेज में इएनटी आपरेटिंग माइक्रोस्कोप व ऑडियोमीटर होनी चाहिये. यहां पर आॅडियोलॉजिस्ट की तैनाती होनी चाहिये. दुर्भाग्यपूर्ण है कि रांची को छोड़ पूरे बिहार व झारखंड में यह सुविधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें