सहूलियत. सरकार के निर्देश पर वृद्धा-विधवा पेंशन को ले निगम ने शुरू की तैयारी
Advertisement
अब सीधे खाते में जायेगी पेेंशन
सहूलियत. सरकार के निर्देश पर वृद्धा-विधवा पेंशन को ले निगम ने शुरू की तैयारी अब वृद्धा-विधवा पेंशन के लिए लाभुकों को नगर निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब यह राशि सीधे उनके खाते में जायेगी. सरकार के निर्देश पर नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. भागलपुर : शहर में वृद्धा, […]
अब वृद्धा-विधवा पेंशन के लिए लाभुकों को नगर निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब यह राशि सीधे उनके खाते में जायेगी. सरकार के निर्देश पर नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
भागलपुर : शहर में वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन धारियों के लिए खुशखबरी है. अब इन पेंशनधारियों को अपनी पेंशन के लिए निगम और वार्ड पार्षदोंं का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. नगर निगम अब उनकी पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खाता में डालेगा. इसके लिए निगम ने की तैयारी शुरू कर दी है. 60 से अधिक आयुवाले पेंशनधारियों को गरमी, बारिश और कड़ाके ठंड में हर माह पेंशन लेने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. निगम इन पेंशनधारियों को पेंशन लेते समय उनसे आधार और बैंक एकाउंट नंबर ले रहा है. जिनके पास बैंक खाता नहीं है, उनको बैंक खाता जल्द से जल्द खुलवाने के लिए कहा जा रहा है.
पेंशन में कमीशन लेने के अफवाह पर लगेगा विराम : पेंशन की राशि अब सीधे खाते में डालने की योजना से पेंशन लेने के लिए कमीशन मांगने की अफवाहों पर विराम लग जायेगा. दो दिन पहले भी पेंशन नहीं मिलने से नाराज पेंशनधारियों ने पार्षदों के समक्ष आरोप लगाया था कि निगम कर्मी पेंशन की राशि लेने में कमीशन मांगते हैं. आने वाले दिनों में ना पेंशनधारी कर्मचारियों पर पेंशन की राशि में कमीशन लेने का आरोप लगा सकेंगे, ना ही निगम कर्मी पेंशन की राशि को देने में आनाकानी कर सकेंगे.
सरकार के निर्देश के बाद निगम ने पेंशनधारियों की परेशानियों को देखते हुए शुरू की तैयारी
पेंशनधारियों को पेंशन की राशि देते समय निगम ले रहा आधार और बैंक खाता नंबर
वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को उनकी पेंशन की राशि सीधे बैंक खाते में भेजने के सरकार के निर्देश के बाद निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. पेंशन लेने आये पेंशनधारियों से निगमकर्मी आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर ले रहे हैं. जिनका बैंक खाता नहीं है,उन्हें खाता खुलवाकर एकाउंट नंबर मांगा जा रहा है.
विनय कुमार यादव, नगर प्रबंधक,भागलपुर
सरकार के निर्देश का पालन निगम को करना है. निगम के पदाधिकारी इस पर काम शुरू कर दिया है. इससे पेंशनधारियों को लाभ होगा.
दीपक भुवानियां, मेयर,भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement