छात्रों की पढ़ाई नियमित रूप से हो सके, सरकारी स्तर से इसकी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. कॉलेजों के उन विभागों का सबसे बुरा हाल है, जहां सिर्फ एक शिक्षक बच गये हैं. उनके सिर पर इंटर से लेकर बीएससी तक की कक्षाओं की जिम्मेवारी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पिछले दो वर्षों से चल रही है, लेकिन कॉलेजों को शिक्षक नहीं मिल पाये हैं.
Advertisement
टीएमबीयू : 28 कॉलेज में बच गये विज्ञान के सिर्फ 119 शिक्षक, संकट में विज्ञान की पढ़ाई
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्ति के कारण इस साल साइंस के शिक्षकों की और भी कमी हो गयी है. विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं. इंटर साइंस का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है और कॉलेजों में नामांकन जल्द ही शुरू होनेवाला है. छात्रों की पढ़ाई नियमित रूप से हो सके, […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्ति के कारण इस साल साइंस के शिक्षकों की और भी कमी हो गयी है. विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं. इंटर साइंस का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है और कॉलेजों में नामांकन जल्द ही शुरू होनेवाला है.
28 कॉलेजों में उपलब्ध विज्ञान के शिक्षकों के आंकड़े चकित करनेवाले हैं. आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि कॉलेजों में विज्ञान की पढ़ाई चौपट हो चुकी है. 28 कॉलेजों में केवल 119 शिक्षक रह गये हैं. सिर्फ टीएनबी कॉलेज में शिक्षकों की संख्या मिलाजुला कर ठीक है, अन्य की स्थिति बदतर हो चुकी है.
शिक्षकों की कमी का मुख्य कारण है कि 2003 के बाद नियुक्ति नहीं हुई है. शिक्षक रिटायर करते जा रहे हैं. राज्य स्तर से बहाली प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षक मिले और पढ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ हो जाये.
प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू
कॉलेज बॉटनी केमिस्ट्री फिजिक्स जूलॉजी गणित
बीएन कॉलेज, भागलपुर 2 1 2 2 1
बीआरएम कॉलेज, मुंगेर 0 1 1 0 1
बीएनएम कॉलेज, लखी 0 0 1 0 0
डीएसएम कॉलेज, झाझा 1 1 1 1 0
जीबी कॉलेज, नवगछिया 1 1 0 1 1
एचएस कॉलेज, मुंगेर 0 1 1 1 0
जेएमएस कॉलेज, मुंगेर 0 0 0 0 0
जेपी कॉलेज, नारायणपुर 1 0 2 0 1
जमालपुर कॉलेज 0 0 0 0 0
जेआरएस कॉलेज 0 0 2 0 1
केडीएस कॉलेज 0 0 0 1 0
केकेएम कॉलेज 0 1 0 1 1
केएमडी कॉलेज 0 1 0 1 0
केएसएस कॉलेज 1 1 0 0 1
कोशी कॉलेज 1 1 1 1 1
एमएएम कॉलेज 2 4 2 3 2
महिला कॉलेज 0 0 0 0 0
मारवाड़ी कॉलेज 1 3 2 2 3
मुरारका कॉलेज 1 2 1 0 2
पीबीएस कॉलेज 0 0 2 0 1
आरडीएंडडीजे कॉलेज 2 0 4 2 1
आरएस कॉलेज 1 0 0 1 0
आरडी कॉलेज 0 1 0 1 2
एसकेआर कॉलेज 0 1 0 0 1
एसएम कॉलेज 3 3 2 4 1
सबौर कॉलेज 1 1 3 1 1
एसएसवी कॉलेज 0 0 1 1 0
टीएनबी कॉलेज 6 8 7 4 7
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement