सुलतानगंज : सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में फिर सोमवार देर रात प्रसव के लिए पहुंची महिला को प्रसव होने के बाद अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गयी. परिजनों ने मौत के बाद व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि आखिर अस्पताल की व्यवस्था कब सुधरेगी. इमरजेंसी सेवा आयुष चिकित्सक के भरोसे अस्पताल में चल रहा है.
भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह से नरेश यादव की पत्नी रीना देवी अपना चौथे प्रसव कराने रेफरल अस्पताल सुलतानगंज आयी थी. जहां प्रसव के बाद उसे एक पुत्र को जन्म दिया. अचानक अत्यधिक रक्त स्राव के कारण अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसूता को बेहतर इलाज नहीं कर सीधे रेफर का पुरजा थमा दिया गया, जिससे प्रसूता की मौत हो गयी.