सुलतानगंज : मृतक अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट उर्फ गुड्डू की गोली मार कर हत्या के तीसरे दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. अब तक बचे अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी है. मृतक अधिवक्ता के घर सन्नाटा पसरा है व परिजन शोकाकुल हैं. एलआइसी एजेंट कर्मी होने के कारण नीरज का क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लगाव था
.नीरज से जुड़े शुभचिंतकों का भी सोमवार को घर पर आना-जाना लगा रहा. परिजनों ने अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कठोर सजा देने की मांग की है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जगह-जगह कर रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में आ जायेंगे.