भागलपुर : भागलपुर नगर निगम का दायरा जल्द ही बढ़नेवाला है. अब भागलपुर शहर में 111 नये गांव शामिल हो जायेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार दायरा बढ़ाने का निर्णय ले चुकी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के छह मई को भेजे गये निर्देश पर नगर निगम ने दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव शुक्रवार को तैयार कर लिया.
अब केवल जिलाधिकारी के साथ निगम के अधिकारी की बैठक होनी है. इस बैठक के लिए निगम ने अपनी ओर से प्रयास तेज कर दिया है. बैठक के बाद सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा और फिर निगम का दायरा सबौर से जगदीशपुर तक बढ़ जायेगा.
नगर निगम ने सीमांकन के लिए एक नक्शा भी तैयार कर लिया है. बढ़े दायरे में सबौर, जगदीशपुर, गोराडीह और नाथनगर के ग्रामीण क्षेत्र का कुछ हिस्सा निगम क्षेत्र में आ जायेगा.
स्मार्ट सिटी में भागलपुर का नाम शामिल होने और इसी माह के अंत में इसकी घोषणा केंद्र सरकार द्वारा करने के पहले बिहार सरकार के नगर विकास विभाग का यह निर्णय इन क्षेत्रों में विकास को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शहरी और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सरकार ने ऐसे क्षेत्र का सीमांकन किया है.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को इस संबंध में पत्र भेजा है.
राज्य सरकार ने लिया नगर निगम का दायरा बढ़ाने का निर्णय
प्रधान सचिव ने मांगा प्रस्ताव
निगम की ओर से तैयार प्रस्ताव पर डीएम के साथ बैठक के बाद लगेगी मुहर
ये होंगी सीमाएं
पूरब में तालबरैल तक
पश्चिम में चंपानगर तक
उत्तर में निगम की सीमा तक
दक्षिण में रामपुर खुर्द तक
नगर निगम का नया क्षेत्रफल
नगर निगम क्षेत्र का नया क्षेत्रफल 106.08 वर्ग किमी है, जिसमें शहरी क्षेत्र 25.96 वर्ग किमी और शेष ग्रामीण क्षेत्रफल 80.12 वर्ग किमी है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रस्तावित क्षेत्र की जनसंख्या 625769 होगी.
भागलपुर नगर निगम के सीमा विस्तार का निर्णय सरकार के स्तर से हो चुका है. नगर निगम की ओर से प्रस्ताव बनाने का काम पूरा हो चुका है. डीएम के साथ बैठक कर प्रस्ताव पारित करने के बाद सरकार को भेज दिया जायेगा. उम्मीद है कि जल्द ही यह दायरा बढ़ जायेगा.