भागलपुर : बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने लोकसभा में आम बजट 2016-17 के अनुदान मांगों की कटाैती के प्रस्ताव पर बोलते हुए पर्यटन मंत्रालय एवं विमानन मंत्रालय से हर साल सावन-भादों के महीने में सुलतानगंज से देवघर तक श्रावण मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उत्तरायण गंगा जो सुलतानगंज में बहती है, यहां से देवघर तक 107 किमी की दूरी को हर साल लाखों कांवरिये पैदल जाते हैं.
इसे पर्यटक स्थल के रूप में तत्काल घोषित करने की जरूरत है. श्री यादव ने मुंगेर जिले के भीम बांध अभ्यारण्य को अतुल्य भारत कार्यक्रम में शामिल करने की मांग की. उन्होंने भागलपुर-पूर्णिया जिले व झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का निर्माण कराने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में नदी, पहाड़, जंगल और प्राकृतिक संसाधन है. इसके जरिये यहां पर्यटन उद्योग काे बढ़ाया जा सकता है. पूरे बिहार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है.
श्री यादव ने एयर इंडिया के रखरखाव व सुरक्षा को और पुख्ता करने पर जोर देने की मांग करते हुए सरकार से कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले एयर इंडिया मिट जायेगी. पटना के एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने,भागलपुर, देवघर और पूर्णिया के एयरपोर्ट पर हवाई जहाज चलाने की मांग सांसद श्री यादव ने सरकार से की.