Advertisement
गंगा में किशोरी सहित चार डूबे, दो शव मिले, दो लापता
हादसों का िदन. स्नान करने के दौरान व सड़क पर घटी घटनाएं नाथनगर के मोहनपुर दियारा में हुआ हादसा नवगछिया/खरीक : नाथनगर प्रखंड के भगवतीपुर सोमनाथपुर मोहनपुर दियारा में शनिवार को गंगा में स्नान के दौरान गौरीपुर कुमर टोला की एक युवती सहित चार लोग डूब गये. देर शाम दो लोगों के शव ग्रामीण गोताखोरों […]
हादसों का िदन. स्नान करने के दौरान व सड़क पर घटी घटनाएं
नाथनगर के मोहनपुर दियारा में हुआ हादसा
नवगछिया/खरीक : नाथनगर प्रखंड के भगवतीपुर सोमनाथपुर मोहनपुर दियारा में शनिवार को गंगा में स्नान के दौरान गौरीपुर कुमर टोला की एक युवती सहित चार लोग डूब गये. देर शाम दो लोगों के शव ग्रामीण गोताखोरों ने निकाला, जबकि दो अभी भी लापता हैं. देर शाम तक ग्रामीण गंगा में उनकी तलाश कर रहे थे.
बरामद शव रामजीवन कुमार की पुत्री छात्रा शबनम कुमारी (16) व मनोज कुमर के पुत्र डेयरी संचालक गोपाल जी आनंद उर्फ टिंकू (28) के हैं. मृतक के सगे भाई छात्र सुमन कुमार (24) और स्व जयजय चौधरी के पुत्र मजदूर रौशन कुमार लापता हैं. नाथनगर के सीओ ने रविवार की सुबह एनडीआरएफ टीम द्वारा दोनों लापता की तलाश कराने का आश्वासन दिया है. मौके पर पहुंची खरीक व नाथनगर पुलिस के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी हालात का जायजा लिया.
तड़के गंगा स्नान को निकले थे पांच लोग
गौरीपुर में मृतकों के परिजनों ने बताया कि गोपाल जी आनंद उर्फ टिंकू, उसकी पत्नी अभिलाषा देवी, भाई सुमन कुमार, चचेरी बहन शबनम कुमारी और पड़ोसी रौशन कुमार शनिवार तड़के करीब चार बजे नाथनगर के भगवतीपुर शोभनाथपुर दियारा स्थित गंगा धार में स्नान करने गये थे.
हादसे की एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी और डूबने से बची अभिलाषा देवी के अनुसार स्नान करने के दौरान शबनम डूबने लगी. उसे बचाने के लिए गोपाल जी आनंद गया तो वह भी डूब गया. गोपाल को बचाने सुमन गया तो वह भी डूबने लगा. तीनों को बचाने रौशन गया और वह भी डूबने लगा. इसके बाद अभिलाषा देवी ने सभी को बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगी. तब तक पास ही एक नाविक नाव ले कर आ पहुंचा और उसने अभिलाषा को बचा लिया.
एसडीआरएफ की टीम ने चलाया ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलने पर डूबे लोगों के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. खरीक पुलिस और खरीक के सीओ को भी सूचना दी गयी. खरीक पुलिस और अंचल कार्यालय से सीआइ पहुंचे. इसके बाद नाथनगर के सीओ को सूचना दी गयी. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर दो शव बरामद किया. रात 8.30 बजे तक ऑपरेशन चला.
श्री ओझा ने बताया कि रविवार को भी ऑपरेशन चलाया जायेगा. टीम में नाथनगर के अंचल पदाधिकारी सुशिल कुमार, सिपाही नवीन कुमार, रमेश कुमार सिंह, संजीव कुमार, जैलेन्द्र कुमार आदि शामिल थे. मृतक गोपाल जी आनंद के ससुर अरविंद चौधरी ने कहा कि नाथनगर के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सूचना दी है कि रविवार को एनडीआरएफ की टीम से डूबे लोगों की तलाश करायी जायेगी.
जिस जगह हादसा हुआ वह क्षेत्र बिहपुर अंचल में पड़ता है. लेकिन, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वह डूबे लोगों की तलाश के लिए स्थल पर पहुंचे हैं. अब तक एक युवक व एक युवती के शव बरामद हुए हैं. अन्य की तलाश कराने का प्रयास जारी है.
सुशील कुमार सिंह, सीओ नाथनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement