भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कंज्यूमर कोर्ट के पीछे गुरुवार की सुबह हुए दो विस्फोट के बाद वकीलों में दहशत फैल गयी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कंज्यूमर कोर्ट के पीछे पड़े कचरे के ऊपर रखे झोले से पहला विस्फोट सुबह 11 : 20 बजे और दूसरा विस्फोट 11:45 बजे हुआ. विस्फोट के बाद आस-पास धुआं फैल गया. दूसरे विस्फोट के बाद जब लोग झोले के पास पहुंचे तो उसमें स्नो स्प्रे के दो केन रखे मिले. उसी केन से विस्फोट हुआ.
Advertisement
कंज्यूमर कोर्ट के पीछे दो विस्फोट,दहशत
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कंज्यूमर कोर्ट के पीछे गुरुवार की सुबह हुए दो विस्फोट के बाद वकीलों में दहशत फैल गयी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कंज्यूमर कोर्ट के पीछे पड़े कचरे के ऊपर रखे झोले से पहला विस्फोट सुबह 11 : 20 बजे और दूसरा विस्फोट 11:45 बजे हुआ. विस्फोट के […]
कंज्यूमर कोर्ट के…
पुलिस को घटनास्थल से बम या बारूद का कोई अवशेष नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि स्नो स्प्रे का पुराना केन कोई वहां छोड़ गया होगा जो ज्यादा गर्मी की वजह से विस्फोट कर गया.
छपरा विस्फोट की चर्चा होने लगी, दहशत फैल गया
कंज्यूमर कोर्ट के पीछ हुए विस्फोट के बाद वकीलों के बीच 18 अप्रैल को छपरा कोर्ट में हुए विस्फोट की चर्चा होने लगी. छपरा में हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गये थे. कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे. हालांकि विस्फोट में किसी तरह का नुकसान नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली. पास में ही अधिवक्ता राजेंद्र दरबे का चैंबर था जिसमें कुछ नुकसान की बात कही गयी. वकीलों का कहना है कि विस्फोट के बाद आदमपुर थाना को तीन से चार बार कॉल किया गया पर किसी ने कॉल नहीं उठाया. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे.
पर्याप्त सुरक्षा है फिर भी समीक्षा करेंगे
विस्फोट के बाद न्यायिक परिसर में सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल पर एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि कोर्ट परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा की वे खुद समीक्षा करेंगे और कहीं कोई कमी रह गयी होगी तो उसे निश्चित ही पूरा करेंगे.
……………………………
कंज्यूमर कोर्ट के पीछे कचरे में पड़े एक थैले में स्नो स्प्रे के दो केन रखे थे जिसमें विस्फोट हुआ. स्प्रे का पुराना केन किसी ने रख दिया होगा जो गर्म होने के बाद फट गया. इस घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. कोर्ट परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था है फिर भी कोर्ट परिसर की सुरक्षा की मैं खुद समीक्षा करूंगा और पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी
आदमपुर थाना क्षेत्र की घटना
कचरा के ऊपर झोले में रखे स्नो स्प्रे के केन में विस्फोट हुआ
विस्फोट होते ही वकीलों में फैली दहशत, अफरा-तफरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement