भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को आयोग से बिहपुर प्रखंड के बूथ नंबर-73(मध्य विद्यालय दयालपुर) में दोबारा मतदान करने की सिफारिश की है. पीठासीन पदाधिकारी की रिपोर्ट में बूथ पर एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डालने की बात कही गयी. इसमें कहा गया कि बूथ पर शाम 4.30 बजे अचानक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष के समर्थक आ गये. उन्होंने लगातार 20 मतपत्र पर जबरन वोट डाल दिया.
इस बात को लेकर पीठासीन पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट दे दी. बताया जाता है कि तब तक संबंधित बूथ पर 49 फीसद मतदान हो गया था.