Advertisement
डेढ़ सौ मोबाइल टावर होंगे सील
भागलपुर: शहर में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर सील होंगे. दो साल से इन टावर कंपनियों पर निगम का डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है. निगम के बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी ये कंपनियां निगम की बकाया राशि जमा नहीं कर रही हैं. एक दो कंपनी ने कुछ राशि जमा की थी,लेकिन कई कंपनियों […]
भागलपुर: शहर में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर सील होंगे. दो साल से इन टावर कंपनियों पर निगम का डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है. निगम के बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी ये कंपनियां निगम की बकाया राशि जमा नहीं कर रही हैं. एक दो कंपनी ने कुछ राशि जमा की थी,लेकिन कई कंपनियों ने तो कोई राशि जमा ही नहीं की है. निगम ने ऐसी कंपनी के टावर को सील करने का फैसला किया है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने इसकी जिम्मेवारी सिटी मैनेजर को सौंपी है.
रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष ने तो ऐसी टावर कंपनियां की सूची बनाना भी शुरू कर दिया है. अगर ये टावर कंपनियां इस माह के अंत तक बकाया राशि जमा नहीं करती हैं, तो अगले माह से उनका टावर सील करना शुरू कर दिया जायेगा. शहर में कई प्राइवेट कंपनी के टावर हैं. इनमें तीन कंपनियों ने ही राशि जमा की है. बता दें कि निगम ने इन कंपनियों के नाम बकाया राशि जमा करने को लेकर कई बार नोटिस भेजा, लेकिन नोटिस का जवाब मिला ही नहीं. इसके बाद निगम ने टावर सील करने का निर्णय लिया.
मोबाइल टावर सील हुआ तो कई कंपनी के सिम हो जायेंगे बंद : अगर नगर निगम ने बकाया नहीं लौटानेवाली कंपनियों का मोबाइल टावर अगले माह से सील करना शुरू कर दिया, तो कई टेलीकॉम कंपनियों की मोबाइल सेवा ठप हो सकती है. निगम क्षेत्र में विभिन्न मोबाइल टावर कंपनी पर निगम का लगभग डेढ़ करोड़ का बकाया है. इनमें एक-एक कंपनी के एक दर्जन से भी अधिक टावर शहर में लगे हुए हैं.
बकाया राशि नहीं मिली तो मोबाइल टावर होंगे सील : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अगर इस माह के अंत तक मोबाइल कंपनियों ने बकाया राशि जमा नहीं की, तो उनका टावर सील कर दिया जायेगा. पिछले दो साल से कई कंपनियों ने टावर का किराया बार-बार नोटिस देने के बावजूद निगम में जमा नहीं किया है. इस बार निगम इस पर सख्त कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement