भागलपुर : भागलपुर की पूर्व डीसीएलआर जयश्री ठाकुर के खिलाफ निगरानी के स्पेशल जज की कोर्ट ने सम्मन जारी किया है. बुधवार को आर्थिक अपराध थाना के सिपाही रामशरण सिंह ने सम्मन तामिला कराया. तिलकामांझी स्थित सुंदरम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में सम्मन चिपका दिया गया है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व डीसीएलआर जयश्री ठाकुर के खिलाफ लगभग दो साल पहले निगरानी के स्पेशल जज के कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. जयश्री ठाकुर को 28 अप्रैल को निगरानी के स्पेशल जज के कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. समय पर उपस्थिति नहीं होने पर कुर्की-जब्ती का आदेश हो सकता है.