19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदीपुर इंस्पेक्टर से की हाथापाई

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर में परचा धारी की जमीन बदमाशों के कब्जे से निकलवाने गये लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत से बदमाश भिड़ गये. इंस्पेक्टर से उन लोगों ने हाथापाई की. इंस्पेक्टर के साथ गोराडीह के सीओ सत्य नारायण पासवान भी थे. इंस्पेक्टर अपने साथ बिना फोर्स लिये ही वहां चले गये थे. […]

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर में परचा धारी की जमीन बदमाशों के कब्जे से निकलवाने गये लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत से बदमाश भिड़ गये. इंस्पेक्टर से उन लोगों ने हाथापाई की.

इंस्पेक्टर के साथ गोराडीह के सीओ सत्य नारायण पासवान भी थे. इंस्पेक्टर अपने साथ बिना फोर्स लिये ही वहां चले गये थे. स्थिति बिगड़ती देख वह सीओ की गाड़ी में जाकर बैठ गये. उन्होंने गोराडीह और लोदीपुर थाना को फोन कर फोर्स मंगवाया और प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर से हाथापाई करने वालों में प्रकाश मंडल का भाई मनोज और सनोज मंडल मौके से भागने में सफल हो गये.

परचा धारी की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. लोदीपुर के अनंतपुर में राजू शर्मा नाम के व्यक्ति को सरकार ने बसने के लिए दो डिसमिल स्मल जमीन दी है. वहां झोपड़ी बनाकर वह रह रहा है. कुछ दिनों पहले तेज हवा मेें उसकी झोपड़ी गिर गयी. उसके बाद जब वह अपनी झोपड़ी को दोबारा बनाने की कोशिश करने लगा, तो प्रकाश मंडल और उसके भाई मनोज और सनोज मंडल ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. प्रकाश उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था,
इसकी शिकायत राजू ने गोराडीह के सीओ और थाना को की थी. रविवार को गोराडीह सीओ, लोदीपुर इंस्पेक्टर अमीन के साथ वहां पहुंचे. वह जमीन की मापी कराना चाहते थे, ताकि समस्या खत्म हो जाये. वहां प्रकाश मंडल अपने भाइयों के साथ पहुंच गया. उसने राजू शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं खड़े लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत ने उसे ऐसा करने से रोकना चाहा, तो वे इंस्पेक्टर से भिड़ गये और उनके साथ भी हाथापाई की. इंस्पेक्टर सीओ की गाड़ी में जाकर बैठ गये.
लोदीपुर में पहले भी होती रही हैं ऐसी घटनाएं. लोदीपुर में पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. 2012 में लोदीपुर थाना प्रभारी के साथ मारपीट की थी, जिसका आरोपी हाल ही में पकड़ा गया है. पिछले साल सरस्वती पूजा में माहौल बिगड़ने पर इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया गया था. पिछले साल ही जुलाई-अगस्त में जमीन विवाद को लेकर लोदीपुर में कई बार हंगामा हुआ, जिसमें एक बार फिर इंस्पेक्टर से वहां के स्थानीय लोग भिड़ गये थे. इंस्पेक्टर पर फायरिंग भी की गयी थी. लोदीपुर इलाके में जमीन के अवैध कारोबार की वजह से अपराधियों का जमावड़ा बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें