23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलम देवी की गुहार, नवगछिया एसपी का चालक दे रहा धौंस

नीलम देवी की गुहार, नवगछिया एसपी का चालक दे रहा धौंस तसवीर: सुरेंद्रनौकरी के बाद कई वर्षों से चालक अनुमंडल में ही तैनात डीएम ने एसडीओ नवगछिया को दिये जांच के आदेश वरीय संवाददाता, भागलपुरमंदरौनी की नीलम देवी ने जनता दरबार में गुरुवार को नवगछिया एसपी के चालक राकेश ठाकुर के खिलाफ धमकाने की शिकायत […]

नीलम देवी की गुहार, नवगछिया एसपी का चालक दे रहा धौंस तसवीर: सुरेंद्रनौकरी के बाद कई वर्षों से चालक अनुमंडल में ही तैनात डीएम ने एसडीओ नवगछिया को दिये जांच के आदेश वरीय संवाददाता, भागलपुरमंदरौनी की नीलम देवी ने जनता दरबार में गुरुवार को नवगछिया एसपी के चालक राकेश ठाकुर के खिलाफ धमकाने की शिकायत दी है. उसने बताया कि एसपी का ड्राइवर बताकर वह उसे धमकी देता है. इस दौरान उसे गोली मारने तक की धमकी दे दी है. इससे उसका परिवार डरा हुआ है. डीएम आदेश तितरमारे ने मामले को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को जांच व कार्रवाई के आदेश दिये हैं. नीलम देवी ने आरोप लगाया कि जब से वह पुलिस की नौकरी में है, तभी से उसकी पोस्टिंग अनुमंडल में है. बार-बार सिफारिश लगाकर वह अनुमंडल में ही कार्यरत है. उन्होंने चालक को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. डीएम के जनता दरबार में कुल 44 आवेदन आये हैं. इन आवेदन पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जांच व कार्रवाई का आदेश दिया है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता(जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, जन संपर्क पदाधिकारी अमलेंदु कुमार आदि उपस्थित थे. पड़ोसी पर लगाया अवैध शोषण का आरोपपीरपैंती के राजा राम यादव ने पड़ोसी पर अवैध शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी से जान-माल का डर है. पेंशन की राशि नहीं मिल रही पेंशन राशि को लेकर दरबार में चंद्र किशोर मिश्रा, कमला और राजेंद्र यादव ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. चंद्र किशोर मिश्रा ने कहा कि उसे पेंशन की राशि नहीं मिली है. कमला ने बताया कि नगर पंचायत कहलगांव से 31 मार्च 2015 को रिटायर हुई थी, मगर उसे पेंशन नहीं मिली. राजेंद्र यादव ने कहा कि 30 जनवरी 2013 को रिटायर के बाद उसके पेंशन की गणना गलत हो गयी. इससे वर्ष 2015 से उसे पेंशन नहीं मिली. इस बारे में डीएम ने सीओ शाहकुंड को जांच का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें