17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूरनपीर बाबा चौक. सरकारी शराब दुकान खोलने के निर्णय पर आक्रोश

लड़कियों ने जताया विरोध कहीं मेथेनाल न पी ले पुराने नशेबाज भागलपुर : शराब बंदी की घोषणा के बाद शासन-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग खासा सचेत है. स्वास्थ्य विभाग को डर है कि शराब पीने के आदती कहीं शराब न मिलने की सूरत में मेथेनॉल न पी लें. ऐसी सूरत में अगर मेथेनाल पीने से […]

लड़कियों ने जताया विरोध

कहीं मेथेनाल न पी ले पुराने नशेबाज
भागलपुर : शराब बंदी की घोषणा के बाद शासन-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग खासा सचेत है. स्वास्थ्य विभाग को डर है कि शराब पीने के आदती कहीं शराब न मिलने की सूरत में मेथेनॉल न पी लें. ऐसी सूरत में अगर मेथेनाल पीने से किसी की हालत बिगड़ी तो क्या होगा. इस आशंका में स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन को लिखे पत्र में निर्देश दिया है कि वे जिले की सभी पीएचसी, अनुमंडल, रेफरल व सदर अस्पताल में इसके इलाज के लिए जरूरी हर इंतजाम कर लें.
सदर अस्पताल में मौजूद रहेगी एंबुलेंस
पत्र के मुताबिक अभी तक मौजूद सभी प्रकार की एंबुलेंस सेवाओं के अतिरिक्त एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाये. इसमें सिर्फ मेथेनाल प्वायजनिंग/हूक ट्रेजडी के मरीज ही लाये जाएंगे. जिले के सभी राजकीय अस्पतालों के समीप एंबुलेंस रहे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों पर एक-एक गैस्ट्रिक लेवास ट्यूब रहेगा, जबकि सदर अस्पताल पर दो. सदर अस्पताल पर दो ब्रीथ एनालाइजर, पीएच जांच के लिए किट और 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था की जायेगी.
नशा मुक्ति केंद्र में भरती हुआ मरीज
सदर अस्पताल परिसर स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर शराब बंदी लागू होने के बाद शराब का पहला आदती यहां इलाज के लिए पहुंचा. शाहकुंड के नंद किशोर साह(45) को उसका भाई शैलेंद्र कुमार साह लेकर गया था. काउंसेलिंग के दौरान केंद्र के नोडल प्रभारी डॉ अशरफ रिजवी को नंद किशोर ने बताया कि वह पिछले 15 से 20 सालों से शराब पी रहा है. आडिट में नंदकिशोर की ग्रेडिंग 26 पाया गया, जो गंभीर एल्कोहलिक का सूचक है. इसके बाद नंदकिशोर की सीबीसी, लिवर फंक्शन टेस्ट कराते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर भरती कर दिया गया.
बरारी थाना क्षेत्र के घूरनपीर बाबा चौक के पास स्थित आनंद किशोरी टावर में सरकारी शराब की दुकान खोले जाने का लड़कियों ने जोरदार विरोध किया है. शनिवार को शाम में टावर के पास काफी संख्या में लड़कियां इकट्ठा हो गयीं और उन्होंने शराब के विरोध में नारेबाजी करते हुए वहां दुकान खोले जाने का विरोध किया.
भागलपुर : शनिवार को आनंद किशोरी टावर में रहने वाले लोगों ने वहां शराब की दुकान खोले जाने का विरोध लिखित रूप में डीएम, आइजी, डीआइजी, एसएसपी, सिटी डीएसपी, उत्पाद मद्य एवं निषेध विभाग एवं बरारी थाना को किया.
शिक्षण संस्थान है, माहौल खराब होगा
आनंद किशोरी टावर में सरकारी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए लड़कियों ने कहा कि आस-पास में शैक्षणिक संस्थान हैं. टावर के सामने इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम है जहां काफी संख्या में वरीय प्रशासनिक, पुलिस और न्यायिक पदाधिकारी बैडमिंटन खेलने आते हैं. अगर वहां शराब की दुकान खुल जायेगी तो सैंडिस कंपाउंड में लफंगों का अड्डा हो जायेगा. आसपास का माहौल खराब होगा. शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करने के लिए टावर के आस-पास के मकान और लॉज में रहने वाली लड़कियां भी पहुंची थीं.
अन्य जगहों पर भी विरोध शुरू
आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित दीपप्रभा टॉकिज के बगल के बिल्डिंग में भी सरकारी शराब की दुकान खाेले जाने को लेकर जगह चिन्हित किया गया है. आस-पास के लोगों का कहना है कि पास में ही कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी और रोड किनारे एक काली मंदिर है. ऐसे में वहां पर शराब की दुकान खोलना उचित नहीं है. शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग डीएम से मिलने की बात कह रहे हैं. उधर खबर यह भी है कि बरारी के वार्ड नंबर 28 और 29 में भी सरकारी शराब की दुकान खोले जाने का लोग विरोध करेंगे. लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खोले जाने से आस-पास के माहौल पर असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें