22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. तीन लूट कांडों का हुआ खुलासा, बाथ, शाहकुंड और बरारी का मामला

लुटेरे ने पुलिस से कहा, लाश बिछा देंगे एसएसपी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लूट के तीन मामलों का खुलासा किया और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही. इन मामलों में पांच व 26 मार्च को हुई लूट व सबौर में ट्रक चालक को लूट के दौरान गोली […]

लुटेरे ने पुलिस से कहा, लाश बिछा देंगे

एसएसपी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर लूट के तीन मामलों का खुलासा किया और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही. इन मामलों में पांच व 26 मार्च को हुई लूट व सबौर में ट्रक चालक को लूट के दौरान गोली मारने की घटना शामिल है.
भागलपुर : पांच और 26 मार्च को बाथ थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट और शाहकुंड थाना क्षेत्र से पिकअप गाड़ी की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दोनों ही लूट कांड में शामिल अपराधी पकड़े गये और उनके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा बरारी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात ट्रक चालक से पैसे लूटने और गोली चालक को गोली मारने वाले को बुधवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
इन तीनों मामलों का खुलासा करने को लेकर एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. इन तीनों ही लूट कांड में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मोटरसाइकिल लूट कांड में शामिल प्रवीण कुमार यादव को गिरफ्तार करने पुलिस गयी तो उसने पुलिस को ही धमकी डे डाली और कहा कि वह पुलिस की लाश बिछा देगा.
बाथ में दो लूट कांड का खुलासा.
बाथ थाना कांड संख्या 19/16 और इसी थाना के कांड संख्या 25/16 के तहत लूट का केस दर्ज किया गया था. इन कांडों का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में सुल्तानगंज अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, बाथ थाना प्रभारी दिलीप प्रसाद सिंह, शाहकुंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एवं थाना के अन्य सशस्त्र बलों की टीम बनायी थी. सीडीआर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा गया.
पकड़े गये अपराधियों में मुंगेर के तारापुर के रहने वाले प्रवीण कुमार यादव, मुंगेर असरगंज के कुंदन यादव और शाहकुण्ड के ननकी यादव शामिल हैं. इन सभी को असरगंज बाजार के आस-पास गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के पास से लूटे गये दो मोटरसाइिकल और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
दो घंटे में गिरफ्तार हुआ लुटेरा. शाहकुंड थाना क्षेत्र में 30 मार्च को पिकअप गाड़ी की लूट हुई थी. इस थाना में कांड संख्या 55/16 दर्ज किया गया. पुलिस ने लूट के दो घंटे के अंदर ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गयी गाड़ी बरामद कर ली गयी. इस लूट कांड के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी जिसमें प्रशिक्षु आइपीएस गौरव मंगला,
शाहकुण्ड थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन,
एसआइ सुबोध पंडित, एएसआइ मनोज कुमार चौधरी अऔर सशस्त्र बल शामिल थे. इस कांड में शामिल मनोज कुमार यादव और सुल्तागंज के रहने वाले अक्षय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पीकअप गाड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि बाथ और शाहकुण्ड में हुई लूट कांड का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सफल रही. इन कांडों का खुलासा जल्दी किया गया. पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने अच्छा काम किया है इसलिए वे पूरी टीम को अपने लेवल से पुरस्कृत करेंगे और डीआइजी से टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा का आग्रह करेंगे.
सन्हौला और शिवनारायणपुर में लूट कांड में जेल जा चुका है शेखर. बुधवार की रात बरारी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से पैसे लूटने और उसे गोली मारने वाले अपराधी शेखर सिंह के बारे में बरारी थाना प्रभारी नेे बताया कि उसके ऊपर सन्हौला और शिवनारायणपुर थाना में लूट का केस हो चुका है और उसमें वह जेल भी गया था.
ट्रक चालक को गोली मार भागते हुए शेखर को एएसआइ कामेश्वर सिंह, टाइगर मोबाइल सिपाही राजेश कुमार एवं सिपाही मेंहदी हसन ने गिरफ्तार कर लिया था. अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल, छुरा और गोली का खोखा बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें