नवगछिया : विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई व मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में अब तक के पुलिस अनुसंधान में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल या ‘लेडी डॉन’ की संलिप्तता उजागर नहीं हुई है. हालांकि अनुसंधान अभी पूरा नहीं हुआ है. पुलिस ने विधायक के गार्ड से भी पूछताछ की.पुलिस सूत्र बताते हैं कि भ्रमरपुर में विधायक हत्या के दिन जरूर थे, लेकिन इससे यह सिद्ध नहीं होता है कि वह इस घटना में संलिप्त हैं. पुलिस का दावा है कि प्रमोद राय हत्याकांड की पूरी कहानी चंदन और राकेश के ही ईद गिर्द घूमती है.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले का पूर्णत: उद्भेदन हो जायेगा. हत्याकांड में अब तक सात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन, हत्याकांड का स्पष्ट कारण अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पायी है. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि मामला अनुसंधान में है. पुलिस हत्याकांड में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.