22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोद हत्याकांड. अब तक के अनुसंधान में विधायक की नहीं मिली संलिप्तता

नवगछिया : विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई व मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में अब तक के पुलिस अनुसंधान में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल या ‘लेडी डॉन’ की संलिप्तता उजागर नहीं हुई है. हालांकि अनुसंधान अभी पूरा नहीं हुआ है. पुलिस ने विधायक के गार्ड से भी पूछताछ […]

नवगछिया : विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई व मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में अब तक के पुलिस अनुसंधान में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल या ‘लेडी डॉन’ की संलिप्तता उजागर नहीं हुई है. हालांकि अनुसंधान अभी पूरा नहीं हुआ है. पुलिस ने विधायक के गार्ड से भी पूछताछ की.पुलिस सूत्र बताते हैं कि भ्रमरपुर में विधायक हत्या के दिन जरूर थे, लेकिन इससे यह सिद्ध नहीं होता है कि वह इस घटना में संलिप्त हैं. पुलिस का दावा है कि प्रमोद राय हत्याकांड की पूरी कहानी चंदन और राकेश के ही ईद गिर्द घूमती है.

दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामले का पूर्णत: उद्भेदन हो जायेगा. हत्याकांड में अब तक सात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन, हत्याकांड का स्पष्ट कारण अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पायी है. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि मामला अनुसंधान में है. पुलिस हत्याकांड में संलिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.

फत्तो पंडित प्रकरण में जल्द समर्पित होगा आरोप पत्र : भवानीपुर के बहुचर्चित फत्तो पंडित प्रकरण में पुलिस विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के विरोध में आरोप पत्र जल्द ही समर्पित करेगी. इसके लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के स्तर से संबंधित थानेदार को खास निर्देश दिये गये हैं.
कमलेश्वरी ने कहा, लगता है डर पर भागेंगे नहीं : जिला पार्षद चुनाव में दावेदारी न देने के लिए विधायक नरेंद्र कुमार नीरज के स्तर से प्रत्याशी इस्माइलपुर निवासी कमलेश्वरी मंडल ने कहा कि उन्हें जान माल का खतरा तो है, लेकिन गांव से डर कर भागने वालों में से वह नहीं है. . पुलिस पदाधिकारियों ने भी कहा है कि पुलिस कमलेश्वरी मंडल के सीधे संपर्क में हैं और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें