8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी. डीआरडीए सभागार में दंडाधिकारियों की बैठक में डीएम ने चेताया

अवैध शराब मिली, तो जायेगी नौकरी हर हाल में शराब बंदी को सफल बनाना है आइजी ने शराब बंदी और पंचायत चुनाव को लेकर एसएसपी ऑफिस में बैठक की भागलपुर : एक अप्रैल से शराब बंदी और पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जोन के आइजी बच्चु सिंह मीणा ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में बैठक […]

अवैध शराब मिली, तो जायेगी नौकरी

हर हाल में शराब बंदी को सफल बनाना है
आइजी ने शराब बंदी और पंचायत चुनाव को लेकर एसएसपी ऑफिस में बैठक की
भागलपुर : एक अप्रैल से शराब बंदी और पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जोन के आइजी बच्चु सिंह मीणा ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में बैठक की. बैठक में डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी अवकाश कुमार के अलावा डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल हुए. इस बैठक से पहले उन्होंने एसपी ऑफिस का इंस्पेक्शन भी किया जिसमें डीआइजी, एसएसपी और सिटी एसपी शामिल हुए. उन्होंने केस के निष्पादन पर बात की.
लोगों और इलाके को चिन्हित कर लें
शराब बंदी को सफल बनाने के लिए सभी थाना स्तर पर वैसे लोगों की पहचान करने को बोला गया है जो देसी शराब के कारोबार से जुड़े हों. जहां शराब बनाने और बेचने का काम होता था उस जगह की भी पहचान कर वहां छापेमारी करने के लिए कहा गया है. बैठक में कई इंस्पेक्टर ने वैसी लिस्ट भी दिखाई जिसमें शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं. कहीं छिपा कर न रखा जाये शराब : इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि गुरुवार की रात से हो रही शराब बंदी के बाद इस कारोबार से जुड़े लोग स्टॉक में बचे शराब को कहीं छिपा कर न रखे.
गुरुवार की रात दस बजे से देसी शराब पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. उसके बाद दुकानों में बचे देसी शराब को नष्ट कर दिया जायेगा. किसी के घर या दुकान में शराब पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रत्येक दुकान पर एक-चार पुलिस बल, एक मजिस्ट्रेट, एक उत्पाद अधिकारी और वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे. हथियार की तस्करी रोकने के लिए रेल पुलिस की सहायता ली जायेगी : पंचायत चुनाव में मुंगेर से हथियार तस्करी की आशंका को देखते हुए पुलिस रेल पुलिस की सहायता से इसे रोकने का प्रयास करेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मुंगेर पुलिस के साथ ही रेल पुलिस से भी इस मामले में सहायता ली जायेगी. ट्रेन के जरिए हथियारों की तस्करी की बात पहले भी सामने आ चुकी है.
नदी घाटों पर होगी गश्ती : देसी शराब की बंदी के बाद उसके अवैध कारोबार को लेकर एसएसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को नदी घाटों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. शहरी क्षेत्र में सख्ती को देखते हुए अवैध शराब का कारोबार नदी से सटे दियारा क्षेत्र में होने की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस को नदी घाटों पर लगातार गश्ती के लिए कहा गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि नदी के रास्ते शराब का अवैध कारोबार न हो इसके लिए एसडीआरएफ की टीम से भी मदद ली जायेगी.
शराब बंदी को लेकर प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह तैयार हो गया है. इसको लेकर कई आवश्यक तैयारी की गयी है. शराब बिक्री या अन्य अवैधानिक कार्य होने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है.
भागलपुर :जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि एक अप्रैल से पहले किसी भी क्षेत्र में शराब की तस्करी पर लगाम लगाना होगा. अगर एक अप्रैल के बाद शराब तस्करी या फिर अवैध शराब भट्ठी आदि पकड़ में आया तो संबंधी थाना प्रभारी की सीधी नौकरी जायेगी. वे डीआरडीए सभागार में बुधवार को शराब बंदी को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री स्तर से समीक्षा हो रही है और किसी की भी कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शराब बंदी को लेकर सरकार के कानून सख्त हैं और इसमें विभिन्न स्तर पर जिम्मेवारी भी तय की गयी है. इस कारण नौकरी के प्रति गंभीर होते हुए शराब बंदी को लेकर कार्रवाई की जाये.
उन्होंने कहा कि 31 मार्च की रात यानी गुरुवार की रात दस बजे से विभिन्न दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की टीम जिले के सभी विदेशी शराब दुकान का स्टॉक जांच करेंगे और उसके शेष शराब की पेटी को बिहार स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड को सौपेंगे. इसके अलावा देशी शराब की खेप को जब्त कर उसे सड़क पर बहा दिया जायेगा.
सभी कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी होगी. सभी दंडाधिकारी जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क में रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना में आवश्यक कार्रवाई करेंगे. शाम में डीएम आदेश तितरमारे ने विभिन्न विभागों के साथ शराब बंदी को लेकर समीक्षा की. इसमें सिविल सर्जन, कल्याण विभाग के अलावा उत्पाद अधीक्षक उपस्थित थे.
बिहार स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी के साथ उत्पाद अधीक्षक, कारपोरेशन के डिपो मैनेजर और मद्द निषेध प्रभारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी अमलेंदु कुमार की वीडियो कांफ्रेंस हुई. इसमें कारपोरेशन के एमडी के सामने सरकारी शराब दुकान के बारे में रिपोर्ट पेश की गयी. कारपोरेशन के डिपो मैनेजर ने बताया कि जिले के कुल 22 शराब दुकान में से 17 दुकान के किराये सहित अन्य कार्रवाई कर दी गयी है. शेष पांच दुकान को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं.
नें हैं. जबकि सुलतानगंज क्षेत्र की दो और विक्रमशिला की एक दुकान की कार्रवाई हो गयी है. कारपोरेशन एमडी ने एक अप्रैल से पहले सभी दुकान को तय करने का निर्देश दिया. उन्होंने डिपो मैनेजर को दुकान में पंजी के रख रखाव और शॉप मैनेजर के बिक्री संबंधी स्टॉक आदि को लेकर जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें