22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम दबा कर रखा है, बरामद नहीं हुआ

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात 2:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन में डकैती में शामिल मो तारिक और शहनवाज उर्फ शाहबाज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. असानंददपुर में छापेमारी के दौरान पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने उस […]

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात 2:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन में डकैती में शामिल मो तारिक और शहनवाज उर्फ शाहबाज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. असानंददपुर में छापेमारी के दौरान पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने उस एरिया में जमीन के नीचे बम दबाकर रखा हुआ है. हालांकि पुलिस ने बम खोजने की बहुत कोशिश की पर बम बरामद नहीं हो पाया.

पुलिस बम खोजने की कोशिश में लगी हुई है.

आई कार्ड और कैंटीन कार्ड भी छीन लिया. छुट्टी पर लौटा आर्मी जवान ब्रह्मपुत्र मेल से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शनिवार की देर रात बारह बजकर 35 मिनट पर पहुंचा. उसे अपने घर जाना था. उसे रिसीव करने उसके घर के एक सदस्य के साथ ही एक दोस्त भी प्लेटफॉर्म पर पहुंचा. उसके बाद तीनों ही प्लेटफॉर्म नंबर छह पर लगी मंदार हिल पैसेंजर में बैठ गये. दो बजकर बीस मिनट पर पांच अपराधी ट्रेन में चढ़े और आर्मी जवान सहित तीनों को पिस्तौल दिखा कर सभी सामान देने को कहा. उन्होंने इनकार किया तो अपराधियों ने पिस्तौल की बट से ही उन्हें पीट कर घायल कर दिया. अपराधियों ने उनसे दो मोबाइल आठ सौ रुपये कैश और आर्मी जवान का आई कार्ड एवं उसका कैंटीन कार्ड भी छीन लिया.
खबर मिलते ही एसएसपी ने बनाई टीम. ट्रेन में डकैती की खबर मिलने के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने कांड का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनायी. इसमें मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती और तातारपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार को शामिल किया गया. रेल पुलिस भी इसमें शामिल हुई. सुबह लगभग साढ़े दस बजे मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, तातारपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार और जीआरपी इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल असानंदपुर पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी. असानंदपुर के लोगों का कहना है कि मो तारिक अपने नाना के यहां आकर पिछले कुछ दिनों से रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें