10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो

नवगछिया : अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस स्तर से किये गये अनुसंधान और कार्रवाई अधिवक्ताओं के सामने आते ही अधिवक्ताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. प्रस्तुत के कुछ अधिवक्ताओं की प्रतिक्रिया . तेतरी के अधिवक्ता राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक पुलिस […]

नवगछिया : अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस स्तर से किये गये अनुसंधान और कार्रवाई अधिवक्ताओं के सामने आते ही अधिवक्ताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. प्रस्तुत के कुछ अधिवक्ताओं की प्रतिक्रिया .

तेतरी के अधिवक्ता राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक पुलिस की जांच पर कोई प्रश्न चिह्न लगाना सही नहीं होगा. हत्याकांड में राकेश राय का नाम सामने आया है. जिसने भी अधिवक्ता की हत्या की हो कड़ी से कड़ी सजा मिले. सरकार और प्रशासन व पुलिस से उनकी यही मांग है. भाजपा मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच उच्च स्तरीय होना चाहिए.
तभी परदे के पीछे बैठा सफेदपोश सलाखों के पीछे होगा. श्री कुमार ने कहा कि अधिवक्ता की हत्या मानवाधिकार और मानवता की हत्या है. एक वकील अपराधियों को सजा नहीं दिलायेगा, तो क्या उसकी पूजा करेगा. पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों को सजा मुकर्रर करवाये नहीं तो मानवाधिकार मंच आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. वरीय अधिवक्ता व भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल ने पुलिस जितना साक्ष्य संग्रह की है और अब पुलिस ने जितनी सक्रियता दिखायी है यह संतोष जनक कहा जा सकता है, लेकिन पुलिस ने अब तक साजिशकर्ता को अपने रडार पर नहीं लिया है.
साजिशकर्ता को जल्द से जल्द बेनकाब कर उसे सलाखों के पीछे डाल कर पीड़ित परिवार, समाज को इंसाफ दिलाने की मांग हर एक अधिवक्ता और पूरे समाज की है. अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद ने कहा कि अनुसंधान सही दिशा में जा रहा है. पुलिस ने मारने वाले का नाम पता कर लिया है. लेकिन जल्द से जल्द हत्यारे सहित साजिशकर्ता सजा मिले, यही पुलिस से उम्मीद की जा रही है. नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता परमानंद साह ने कहा कि अभी तक अनुसंधान जिस ट्रेंड पर चल रहा है ठीक ही चल रहा है. जितना पुलिस ने अब तक जगजाहिर किया है, वह संतोषजनक है.
पुलिस सक्रियता से अच्छा काम कर रही है. उम्मीद है कि प्रमोद राय के हत्यारे और साजिशकर्ता दोनों का कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें