10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर एटीएम शाम में ही खाली, लगी रही लंबी कतार

22 से बैंकों में छह दिन की छुट्टी है. इस कारण होली की खरीदारी में आर्थिक परेशानी आ सकती है. सोमवार को यह स्थिति थी कि शहर के कई एटीएम शाम तक खाली हो गये थे. लोग पैसे निकालने के लिए एक से दूसरे चौराहे घूम रहे थे. भागलपुर : साेमवार शाम के बाद से […]

22 से बैंकों में छह दिन की छुट्टी है. इस कारण होली की खरीदारी में आर्थिक परेशानी आ सकती है. सोमवार को यह स्थिति थी कि शहर के कई एटीएम शाम तक खाली हो गये थे. लोग पैसे निकालने के लिए एक से दूसरे चौराहे घूम रहे थे.

भागलपुर : साेमवार शाम के बाद से शहर में एटीएम खाली होना शुरू हो गया. जिन एटीएम में पैसे थे, उसके बाहर लोगों की लंबी कतार लगी थी. होली को लेकर लोग निकासी के लिए एक से दूसरे एटीएम पर भटक रहे थे. कैश खत्म होने के बाद कई एटीएम या तो बंद हो गये या फिर लोगों को एटीएम के गेट पर लिंक फेल का तख्ती टंगी मिली.
एटीएम का हाल
कचहरी चौक (पंचवटी होटल के नीचे) : यहां एसबीआइ, एक्सिस एवं आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम है. एक्सिस बैंक का एटीएम खुला था, लेकिन पैसा नहीं था. आइसीआइसीआइ में 500 से ऊपर के नोट थे. मगर, यह भी थेड़ी देर में खाली हो गया. एसबीआइ के एटीएम में शाम से पहले ही पैसा खत्म हो गया था. नोट नहीं रहने से ग्राहकों को परेशानी हुई.
आदमपुर चौक : एक्सिस बैंक के एटीएम में शाम तक पांच का नोट मिलता रहा. इसके बाद खत्म हो गया. लोग एटीएम खाली देख पहुंच रहे थे, मगर कैश नहीं रहने पर लौटने की मजबूरी बनी रही.
भोला नाथ पुल : पेट्रेल पंप परिसर में एसबीआइ का एक ही छत के नीचे दो एटीएम है. दो में से एक एटीएम मशीन का पैसा शाम में, दूसरे का शाम के बाद खत्म हो गया. इससे लोगों का लौटना शुरू हो गया. एटीएम में कैश नहीं रहने के वजह से शटर डाउन कर दिया गया.
सुदूर क्षेत्र के एटीएम में ही सोमवार को बचे थे पैसे
इन कारणों से बैंकों में रहेगी छुट्टी
22 मार्च : बिहार दिवस
23 मार्च : होली
24 मार्च : होली
25 मार्च : गुड फ्राइडे
26 मार्च : चौथा शनिवार
27 मार्च : रविवार की छुट्टी
लिंक फेल का बोर्ड लटका मिले, तो समझे कैश नहीं है
होली के दौरान अगर एटीएम के दरवाजे पर लिंक फेल का बोर्ड लटका मिले, तो तुरंत यह समझ लें कि एटीएम में कैश नहीं है. दरअसल, तैनात गार्ड ग्राहकों को जबाव देने से बचने के लिए तुरंत लिंक फेल या मशीन खराब रहने जैसा बोर्ड लटका देता है.
एटीएम में कैश भरने के लिए केवल खुलेगा चेस्ट 25 मार्च को
बैंकों में लंबी छुट्टी को देखते हुए स्टेट बैंक ने करेंसी चेस्ट को एक दिन के लिए खोलने का निर्णय लिया है. यानी, 25 मार्च को केवल आउटसोर्स कंपनी के लिए चेस्ट खुला रहेगा. ताकि इसे एटीएम में कैश भरने के लिए नोट दिया जा सके. स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि बंदी के दौरान एटीएम की मॉनीटरिंग की जायेगी. ग्राहकों को किसी भी सूरत में पैसों की कमी नहीं होने दिया जायेगा. एटीएम में कैश खत्म होने साथ भरा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें