बस में बैठने के बाद क्यों लौट गयी सीमा?
Advertisement
उठ रहे कई सवाल . सोमवार को दोपहर में युवती की लाश फंदे से लटकती हुई मिली
बस में बैठने के बाद क्यों लौट गयी सीमा? सबौर रोड के बिजली विभाग के क्वार्टर में सोमवार कीसुबह मृत मिली सीमा की कई अनसुलझे सवाल छोड़ गयी है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई. भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सबौर रोड स्थित बिजली विभाग के […]
सबौर रोड के बिजली विभाग के क्वार्टर में सोमवार कीसुबह मृत मिली सीमा की कई अनसुलझे सवाल छोड़ गयी है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई.
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सबौर रोड स्थित बिजली विभाग के क्वार्टर में सोमवार को दोपहर में युवती की लाश फंदे से लटकती हुई मिली. बेगूसराय की रहनेवाली सीमा के चचेरे भाई पंकज का कहना है कि दोपहर तक जब सीमा बेगूसराय नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पंकज की बहन कंचन को फोन कर पूछा कि वह क्यों नहीं पहुंची.
उसके बाद पंकज और उसकी बहन बिजली विभाग के उस क्वार्टर में पहुंचे. सीमा के रूम तक पहुंचने के लिए तीन दरवाजे थे जिसमें पहला दरवाजा तो बंद था पर जिस कमरे में उसका शव मिला उसका दरवाजा खुला हुआ था. जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस उसके क्वार्टर में पीछे की दीवार को फांद कर पहुंची. सवाल यह है कि सीमा बस में बैठने के बाद फिर वापस क्यों आयी.
बस का टिकट क्यों नहीं मिला?
सीमा के चचेरे भाई ने कहा है कि वह सीमा को बस में बिठाने के बाद वापस लौटा. सीमा बस में बैठी तो उसके पास बस का टिकट जरूर होना चाहिए था पर पुलिस का कहना है कि सीमा के पर्स में बस का टिकट नहीं मिला. सवाल यह है कि बस का टिकट क्यों नहीं मिला. किसी ने उसे गायब कर दिया या टिकट खरीदा ही नहीं गया.
परिजन पहुंचे, नहीं समझ पा रहे कारण : सोमवार की शाम में सीमा के परिजन भी पहुंचे. उसके पिता ने पुलिस को पटना जाकर परीक्षा देने और फिर सीमा के यहां आने की बात तो कही पर उसकी मौत पर वे कुछ बोल नहीं पा रहे. सीमा के परिजनों को कोई कारण नहीं समझ आ रहा जिससे यह लगे कि वह आत्महत्या कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement