20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या पर आक्रोश. अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या की विधिज्ञ संघ ने की भर्त्सना

अधिवक्ताओं ने कहा, हमें चाहिए सुरक्षा अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या पर पूरे भागलपुर जिले में आक्रोश व्यक्त किया गया. हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने नवगछिया भागलपुर व कहलगांव में विरोध जताया. तुरंत हत्यारे को पकड़ने की मांग की गयी. भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा के मौसेरा भाई व वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय की […]

अधिवक्ताओं ने कहा, हमें चाहिए सुरक्षा

अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या पर पूरे भागलपुर जिले में आक्रोश व्यक्त किया गया. हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने नवगछिया भागलपुर व कहलगांव में विरोध जताया. तुरंत हत्यारे को पकड़ने की मांग की गयी.
भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा के मौसेरा भाई व वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या की जिला विधिज्ञ संघ ने निंदा की. जिला विधिज्ञ संघ के प्रशाल में बुधवार को संघ की आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें सभी ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की और गुरुवार को एक दिन कलम छोड़ हड़ताल करने का निर्णय लिया. वहीं अधिवक्ता की सुरक्षा को लेकर भी संघ सदस्य मौन जुलूस निकालेंगे और जिलाधिकारी को अधिवक्ता की सुरक्षा संबंधी व्यवस्था का ज्ञापन सौपेंगे.
प्रमोद राय की हत्या को लेकर रोष प्रकट करते हुए कुछ अधिवक्ताओं ने घुरन पीर बाबा चौक पर दोपहर 3.30 बजे एक घंटे के लिए सांकेतिक जाम लगाया और चेतावनी दी कि 48 घंटे के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा. जाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हुई.
सीबीआइ जांच हो : जिला विधिज्ञ संघ के कार्यकारिणी सदस्य निशित कुमार मिश्रा के अनुराेध पर जिला विधिज्ञ संघ प्रधान राजेंद्र मंडल ने आपात बैठक बुलायी. संघ के सभी सदस्यों ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या की भर्त्सना की और इसकी जांच सीबीआइ या एसपी के नेतृत्व में एसआइटी द्वारा कराने की मांग की. उन्होंने मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत निबटाने की मांग की.
संघ सदस्यों ने सरकार से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के विरुद्ध बढ़ते अपराध को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की जाये. संघ सदस्यों ने निर्णय लिया कि 17 मार्च को एक प्रतिनिधि मंडल नवगछिया विधिज्ञ संघ से मिलेगा और घटना की पूर्ण जानकारी लेकर आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगा. बैठक के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया.
इस मौके पर विनयानंद मिश्रा, सत्यनारायण पांडे, कौशल किशोर पांडे, सुधीर कुमार सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, शाहवाज मोहम्मद खान, भवानी शंकर मिश्रा, आशुतोष राय, मो शमशुद्दीन, निखिल कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, सुनीता कुमारी, कमला कोमल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें