भागलपुर : एसीजेएम कोर्ट ने शनिवार को राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के जिला प्रबंधक (डीएम) अनिल कुमार और डाटा ऑपरेटर मो अफरोज सहित दो अन्य ट्रांसपोर्टर के मैनेजर कुंदन सिंह, आलोक और कन्हैया उर्फ नरेंद्र नायक को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. जीरोमाइल थाना ने नवगछिया रेलवे रैक प्वाइंट से एफसीआइ गोदाम तक आनेवाले अनाज के इधर-उधर पाये जाने के मामले में उक्त आरोपित की गिरफ्तारी की थी.
इधर, जेल में 48 घंटे रहने के बाद नियम के तहत एसएफसी डीएम का निलंबन भी होगा, हालांकि इस बारे में पटना से कोई आदेश नहीं आया. उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि एसएफसी के जिला प्रबंधक अनिल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर डीएम स्तर से कोई पत्र नहीं आया है. उनके पत्र के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. वहीं सोमवार को भागलपुर को नया जिला प्रबंधक की जिम्मेवारी घोषित कर दी जायेगी.
इसमें हुई थी गिरफ्तारी. शुक्रवार को जीरोमाइल थाना कांड संख्या-11/2016 में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार और उसके दफ्तर के डाटा ऑपरेटर मो अफरोज गिरफ्तार हुए थे. इसके अलावा ट्रांसपोर्टर सुबोध कुमार गुप्ता के मैनेजर कुंदन सिंह और आलोक तथा रमन कुमार सिंह के मैनेजर कन्हैया उर्फ नरेंद्र नायक पकड़े गये.
एसएफसी जिला प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे एसएसपी कार्यालय में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लगभग दो बजे उन्हें सिटी एसपी कार्यालय जाने के लिए कहा गया, वहां से अचानक उनकी गिरफ्तारी हो गयी. उन्होंने कहा कि वे अपना पक्ष अदालत में रखेंगे और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे. वहीं ट्रांसपोर्टर के पकड़े गये मैनेजर ने कहा कि पूछताछ के लिए बुलाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, जबकि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे थे.
एसएफसी दफ्तर में था हड़कंप मचा. आरपी रोड स्थित एसएफसी के दफ्तर में जिला प्रबंधक अनिल कुमार और डाटा ऑपरेटर मो अफरोज की गिरफ्तारी से अन्य कर्मी भी सहमे हुए थे. हालांकि, पुलिस कार्रवाई को लेकर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे थे. उनके मुताबिक, वर्तमान में धान के बदले चावल लेने और उसके भुगतान की कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा एफसीआइ गोदाम से पीडीएस ढुलाई भी हो रहा है. अगर जल्द ही जिला प्रबंधक की तैनाती नहीं की गयी तो तमाम कार्रवाई प्रभावित हो जायेगी.