गालूडीह : बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित आमचुड़िया गांव में जंगल बचाओ अभियान को लेकर रविवार को हरी मंदिर परिसर में महिला वन सुरक्षा समिति ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विनिता गोप ने किया. बैठक में गालूडीह के वनपाल पवन कुमार सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि महिला वन सुरक्षा समिति आमचुड़िया में करीब 30 हेक्टेयर में फैले पीएफ वन की सुरक्षा में कई वर्षों से जुटी है. इसी तरह जंगल बचाओ अभियान चलाकर वनों की सुरक्षा का संकल्प लेना होगा.
बैठक में पिछले दिनों जंगल से कुछ लोगों द्वारा लकड़िया काटने को लेकर उत्पन्न विवाद का निपटारा भी किया गया. निर्णय लिया गया कि जंगल से कच्ची लकडि़यां काटने पर जुर्माना लगेगा. वनपाल ने कहा कि महिलाएं एकजुटता के साथ वनों की रक्षा करें. बैठक में तय हुआ कि समिति की अध्यक्ष सुशीला हांसदा के पति की मौत के बाद से वह ज्यादा समय नहीं दे पा रही है. इसलिए अगली बैठक में अध्यक्ष का चुनाव होगा. बैठक में सबिता महतो, पिंकी रानी महतो, मंजू महतो, अर्चना महतो, शांति महतो, विनिती महतो, कल्याणी आदि महिलाएं उपस्थित थी.